scorecardresearch
 

लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग होंगे अगले सेना प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. मंत्रिमंडल ने मंगलवार को उनकी नियुक्त को मंजूरी दे दी. यूपीए गठबंधन सरकार की कामकाज निपटाने से संबंधित मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में मंगलवार को इस फैसले पर मुहर लगाई गई.

Advertisement
X
लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग
लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग

लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग देश के अगले सेना प्रमुख होंगे. मंत्रिमंडल ने मंगलवार को उनकी नियुक्त को मंजूरी दे दी. यूपीए गठबंधन सरकार की कामकाज निपटाने से संबंधित मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में मंगलवार को इस फैसले पर मुहर लगाई गई.

Advertisement

सरकार का कार्यकाल मतगणना के एक दिन बाद यानी शनिवार को समाप्त हो रहा है. रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग को नया सेना प्रमुख नियुक्त करने की अनुशंसा की थी. मंत्रालय ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति को अपनी अनुशंसा भेज दी थी. मंत्रालय ने यह कदम तब उठाया है, जब निर्वाचन आयोग ने नए सेना प्रमुख की नियुक्ति करने के लिए सरकार को हरी झंडी दे दी.

नए सेना प्रमुख को आमतौर पर मौजूदा सेना प्रमुख के सेवानिवृत्त होने से दो महीने पूर्व ही नामित कर दिया जाता है. मौजूदा सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मौजूदा सरकार द्वारा नए सेना प्रमुख की नियुक्ति किए जाने का विरोध किया था. प्रधानमंत्री मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक 17 मई की सुबह राष्ट्रपति को इस्तीफा सौंपने से पहले करेंगे. उनके इस्तीफा देने से नई सरकार के गठन का रास्ता साफ हो जाएगा.

Advertisement
Advertisement