अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के लेफ्टिनेंट गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (अवकाशप्राप्त) ए. के. सिंह ने शुक्रवार को केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त भार संभाल लिया.
मद्रास हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस जस्टिस सतीश के अग्निहोत्री ने उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद एवं गोपनीयता की शपथ यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में दिलायी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री एन रंगासामी, स्पीकर वी सबापति, कई मंत्री, विधायक एवं अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले पुडुचेरी के 21वें उपराज्यपाल वीरेन्द्र कटारिया को केन्द्र सरकार ने 11 जुलाई को बर्खास्त कर सिंह को अतिरिक्त भार सौंपा था.
शुक्रवार सुबह दिल्ली रवाना हुए कटारिया ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के कारण उन्हें हटाया गया. मुख्य सचिव बी सांघी ने इस आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.