scorecardresearch
 

लिट्टे ने माना प्रभाकरण जीवित नहीं

लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण की मौत की बात लिट्टे ने स्वीकार कर ली है. श्रीलंका की सरकार ने कहा था कि देश के उत्तरी हिस्से में सेना के साथ अंतिम लड़ाई में बीते सप्ताह प्रभाकरण मारा गया.

Advertisement
X

लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण की मौत की बात लिट्टे ने स्वीकार कर ली है. श्रीलंका की सरकार ने कहा था कि देश के उत्तरी हिस्से में सेना के साथ अंतिम लड़ाई में बीते सप्ताह प्रभाकरण मारा गया. लिट्टे के अंतरराष्ट्रीय संबंध प्रमुख एस पद्मनाथन ने बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि उनका नेता शहीद हो गया.

श्रीलंका की सेना ने बीते सोमवार कहा था कि बागी नेता प्रभाकरण उस समय मारा गया जब वह एक एंबुलेंस में बैठकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसके एक दिन बाद सैनिकों ने वानी क्षेत्र के नो फायर जोन में समुद्री झील के समीप प्रभाकरण का शव बरामद किया था. पद्मनाथन ने कहा कि 54 वर्षीय प्रभाकरण की मौत बीते रविवार हुई. लेकिन उन्होंने उन परिस्थितियों का ब्यौरा नहीं दिया जिनमें प्रभाकरण मारा गया.

बीबीसी के मुताबिक पद्मनाथन के दस्तखत वाले एक बयान में कहा गया है कि अपने नेता की मौत पर तमिल विद्रोहियों ने एक सप्ताह के शोक की घोषणा की है जो सोमवार से शुरू हो रहा है. बयान में दुनियाभर के तमिलों से गहन दुख की इस घड़ी में पीड़ादायी कार्यों से दूर रहने का आह्वान किया गया है. पद्मनाथन ने कहा कि तमिल टाइगर तमिलों के हक की लड़ाई अब अहिंसक तरीके से लड़ेंगे. श्रीलंका की सेना ने शनिवार को कहा था कि उन्‍होंने प्रभाकरण के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

Advertisement
Advertisement