लिट्टे प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण की मौत की खबरों को शुरुआत में गलत बताने वाले इस संगठन के एक नेता ने अब प्रभाकरण के मर चुकने की बात स्वीकार कर ली है.
डेली मिरर अखबार के वेबसाइट संस्करण की रिपोर्ट के मुताबिक लिट्टे की खुफिया शाखा के अंतरराष्ट्रीय सचिवालय के प्रमुख अरिवझकन ने मीडिया को दिये गए बयानों में अब यह माना है कि प्रभाकरण मर चुका है. अरिवझकन ने पिछले महीने प्रभाकरण के मारे जाने की खबरों को श्रीलंका सरकार तथा उसकी सेना द्वारा सुनियोजित ढंग से गढ़ी और फैलाई गई अफवाह करार देते हुए वैश्विक तमिल समुदाय से ऐसी खबरों पर ध्यान नहीं देने के लिये कहा था.
लिट्टे में शक्ति संघर्ष होने के संदेह के बीच संगठन के अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध शाखा के प्रमुख एस. पतमनाथन ने भी पिछले महीने प्रभाकरण के मारे जाने की बात स्वीकार की थी.