scorecardresearch
 

राजीव गांधी की हत्या लिट्टे की सबसे बड़ी गलती: राजपक्षे

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करना लिट्टे की सबसे बड़ी गलती थी, जिसके कारण उन्होंने भारत की तरफ से सहानुभूति को खो दी.

Advertisement
X

श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या करना लिट्टे की सबसे बड़ी गलती थी, जिसके कारण उन्होंने भारत की तरफ से सहानुभूति को खो दी.

राजपक्षे ने एक निजी टीवी चैनल से कहा, ''राजीव गांधी की हत्या के बाद उन्होंने भारत की सहानुभूति को पूरी तरह से खो दी. मेरा मानना है कि उन्होंने पिछले 30 साल में यह सबसे बड़ी गलती की.'' उन्होंने कहा कि जब जातीय तमिल मुद्दे ने श्रीलंका में पैर पसारने शुरू किये थे, तब भारत उनके मुद्दों को लेकर संवेदनशील था. राजपक्षे ने कहा, ''अंतत: उन्होंने भारतीय नेता की हत्या कर दी, जो सभी का प्यारा था.''

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने कहा कि तमिल टाइगरों की एक और गलती देश की ताकत को नजरअंदाज करना था. जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत सरकार ने विद्रोहियों के खिलाफ संघर्ष के अंतिम चरण में उन पर दबाव बनाया था, तो उन्होंने ''ना'' में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''नहीं मैं ऐसा नहीं सोचता.'' राजपक्षे ने कहा, ''मित्रों के बीच कोई दबाव नहीं हो सकता.''

Advertisement
Advertisement