scorecardresearch
 

ISIS के निशाने पर था बड़ा इमामबाड़ा, ट्रेन धमाका बस ट्रायल था

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट के बाद पकड़े गए आईएसआईएस आतंकियों के निशाने पर लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के पास से जब्त दस्तावेज से पता चलता है कि वह शिया धार्मिक स्थलों को निशाने पर लेने की फिराक में थे और बड़ा इमामबड़ा उनका पहला टार्गेट बनने वाला था.

Advertisement
X
लखनऊ में एटीएस ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद सैफुल्ला को मार गिराया
लखनऊ में एटीएस ने 11 घंटे की मशक्कत के बाद सैफुल्ला को मार गिराया

Advertisement

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट के बाद पकड़े गए आईएसआईएस आतंकियों के निशाने पर लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों के पास से जब्त दस्तावेज से पता चलता है कि वह शिया धार्मिक स्थलों को निशाने पर लेने की फिराक में थे और बड़ा इमामबड़ा उनका पहला टार्गेट बनने वाला था.

शिया जलसों और जनाज़ों को बनाने वाले थे निशाना
सूत्रों के मुताबिक, ये समूह यूपी के बाराबंकी में देवा शरीफ, लखनऊ में इमामबाड़े के अलावा शिया जुलूस या शिया जनाजे को निशाना बनाने की फिराक में था. हालांकि यूपी में चुनाव की वजह से वहां सख्त सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आतंकियों ने अपने इरादे टाल दिए थे. उन्होंने अपनी प्लानिंग के ट्रायल के लिए उज्जैन में ट्रेन में पाइप बम प्लांट किया. सूत्रों के मुताबिक, इस बम पर उन्होंने अंग्रेजी में "Islamic State is here" भी लिख रखा था और इसकी तस्वीरें सीरिया भेजी थी.

Advertisement

इससे पहले यूपी की राजधानी लखनऊ में ATS ने 11 घंटे तक चले ऑपरेशन में ISIS आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया . मध्य प्रदेश में मंगलवार को हुए ट्रेन बम धमाके की जांच के दौरान इस आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ था. उसके बाद लखनऊ में एटीएस ने इस आतंकी के अड्डे पर धावा बोला और 11 घंटे तक चले मुठभेड़ में उसे मार गिराया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने इसकी पुष्टि की.

ISIS के खुरासान माड्यूल का था सदस्य
यूपी पुलिस के मुताबिक आतंकी को जिंदा पकड़ने की हरमुमकिन कोशिश की गई. एटीएस के आईजी ने बताया कि पहले कैमरों में देखने पर ऐसा लग रहा था कि वहां दो आतंकी छिपे हैं, लेकिन अंदर एक ही आतंकी छिपा था. पुलिस ने घर में तलाशी अभियान में आईएसआईएस से जुड़े कई दस्तावेज और भारी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किया है.

ISIS के खुरासान मॉड्यूल के बारे में 10 बातें

बता दें कि उज्जैन की तरफ जा रही भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब 10 बजे के करीब कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास से गुजर रही थी, तभी ट्रेन में धमाका हुआ. इस धमाके में चार लोग घायल हो गए, जबकि ट्रेन के एक हिस्से की छत में छेद हो गया. पहले खबर आई थी कि ट्रेन के डिब्बे में मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ. हालांकि एमपी पुलिस ने घटना की जांच शुरू की, तब पता चला कि यह धमाका पाइपबम के जरिये किया गया. इस संबंध में पुलिस ने पिपरिया के पास एक बस से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया. उनसे पूछताछ में दो संदिग्धों के यूपी में होने की खबर आई.

Advertisement

इसके बाद यूपी पुलिस हरकत में आई और ATS ने कानपुर और इटावा से 3 अन्य आतंकियों फैज़ान, इमरान और फैज़ल को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सभी आतंकी ISIS खुराशान के लखनऊ-कानपुर मॉड्यूल के सदस्य हैं.

 

Advertisement
Advertisement