शुद्ध घी के नाम पर बिक रहा था जहर. नकली शुद्ध घी के एक और घोटाले का पर्दाफाश हुआ है और इस बार नकली देशी घी की फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है लखनऊ में, जहां पिछले छह साल से ये धंधा बेरोकटोक चल रहा था.
शुद्ध घी के नाम पर जबरदस्त घोटाला
लखनऊ की इस फैक्ट्री में चल रहा था शुद्ध घी के नाम पर जबरदस्त घोटाला. घी तो दूध और मलाई से बनता है लेकिन यहां शुद्ध घी बनाया जा रहा था सरसों तेल, वनस्पति घी, कई तरह के खतरनाक केमिकल, घी के केमिकल एसेंस से और साथ में थोड़ा शुद्ध घी भी. खास तरीके से ये सारे सामान मिलाए जाते और फिर तैयार होता था ब्रांडेड शुद्घ घी. अलग अलग ब्रांड नाम से ये नकली घी पिछले छह सालों से बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा था और अभी नकली घी के इस कारोबार का पूरा नेटवर्क सामने आना बाकी ही है.