scorecardresearch
 

अगले महीने से चलेगी नई दिल्ली-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन

{राजधानी दिल्ली से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन अगले महीने से चलने लगेगी. इसका ट्रायल रन इसी महीने होना है. यह बात रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

राजधानी दिल्ली से यूपी की राजधानी लखनऊ के बीच डबल डेकर ट्रेन अगले महीने से चलने लगेगी. इसका ट्रायल रन इसी महीने होना है. यह बात रेल विभाग के एक अधिकारी ने बताई.

Advertisement

बताया जाता है कि रेलवे के सुरक्षा आयुक्त ने इस ट्रेन को चलाने की हरी झंडी दे दी है. रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड्स ऑरगेनाइजेशन (आरडीएसओ) ने इस ट्रेन को सेफ्टी तथा स्पीड का रजिस्ट्रेशन दे दिया है. यह ट्रेन फिलहाल लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन पर खड़ी है और इसके ट्रायल रन की तैयारी चल रही है. उत्तर रेलवे से इसके लिए अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने पर महीने के अंत में ट्रायल शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद यह सामान्य तौर पर चलने लगेगी.

डिवीजनल रेलवे मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि हमें हर तरह के सेफ्टी प्रमाणपत्र मिल चुके हैं और अब हम उत्तर रेलवे के रूट के काम में तेजी लाने में लगे हुए हैं. हमें उम्मीद है कि यह ट्रेन सितंबर से चलने लगेगी. आरडीएसओ के अधिकारी भी ट्रायल के लिए तैयार हैं. यह डबल डेकर ट्रेन लखनऊ से सुबह 5 बजे चलेगी और दिल्ली दो बजे दोपहर पहुंचेगी.

Advertisement
Advertisement