लखनऊ पुलिस ने खून के काले कारोबार से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें रैकेट का सरगना माने जानेवाला आलोक द्विवेदी और एक निलंबित सरकारी डॉक्टर भी शामिल है.
लखनऊ में 22 अगस्त को खून खरीदने और बेचने का धंधा करनेवाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ था उसी मामले में पुलिस को इनकी तलाश थी. गिरफ्तार दो आरोपी ब्लड बैंक के कर्मचारी हैं. पुलिस के मुताबिक ये लोग आशियाना कालोनी के उमराई हॉस्पिटल को ब्लड सप्लाई करते थे.
गिरफ्तार डॉक्टर की निशानदेही पर एक ब्लड सेपरेटेर मशीन, डीफ्रीजर, लेबल, दस्ताने, 29 खाली ब्लड बैग बरामद किए गए हैं. पुलिस की जांच में पता चला है की दलालों का एक ग्रुप लखनऊ के कुछ ब्लड बैंकों और अस्पतालों में संपर्क बनाये रखता था और जरुरतमंदों को मनमाने दामों पर खून बेचा करता था.