लखनऊ में रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. एसटीएफ ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
यूपी और पश्चिम बंगाल में आज रेलवे में लोको पायलट के लिए परीक्षा चल रही है. परीक्षा शुरू होने से 90 मिनट पहले इस परीक्षा पेपर लीक हो गया. लखनऊ एसटीएफ ने इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ ने आरोपियों से उत्तर पुस्तिका बरामद की है. एसटीएफ ने उत्तर पुस्तिका बोर्ड को भेज दी है. बोर्ड ने अभी तक परीक्षा स्थगित करने का फैसला नहीं किया है.