scorecardresearch
 

लक्ष्मण ने किया फ्लैचर का गुणगान

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम खेल को लेकर डंकन फ्लैचर की जानकारी की कायल हो गयी और खुद को भाग्यशाली मानती है कि वह उसके साथ हैं.

Advertisement
X
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण

डंकन फ्लैचर को भारतीय कोच पद का जिम्मा संभाले हुए अभी केवल कुछ सप्ताह हुए हैं लेकिन सीनियर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि टीम खेल को लेकर उनकी जानकारी की कायल हो गयी और खुद को भाग्यशाली मानती है कि वह उसके साथ हैं.

Advertisement

लक्ष्मण ने कहा,‘हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारे साथ फ्लैचर जैसा व्यक्ति है क्योंकि वह बहुत अनुभवी और परिपक्व व्यक्ति हैं. मुझे लगता है कि मैं उनसे कुछ सीख सकता हूं. सुधार के लिये हमेशा संभावना रहती है तथा डंकन जैसे व्यक्ति से चर्चा से आप बेहतर क्रिकेटर बन सकते हो.’

उन्होंने कहा,‘मैंने वेस्टइंडीज में उनसे काफी बात की विशेषकर तकनीक को लेकर और मुझे लगा कि उन्हें इस मामले में बहुत अच्छा ज्ञान है.’ इस कलात्मक बल्लेबाज ने कहा कि उनका 62 वर्षीय फ्लैचर के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है और वह इंग्लैंड के पूर्व कोच के खेल को लेकर ज्ञान से प्रभावित हैं.

लक्ष्मण ने कहा, ‘डंकन के साथ काम करने में मजा आ रहा है. हमने वेस्टइंडीज में उनके साथ जो समय बिताया वह उत्साहजनक था और उन्हें इस खेल की गहरी जानकारी है.’ भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 21 जुलाई से शुरू होगी.

Advertisement

दुनिया की नंबर एक टीम बनने के बाद भारत के लिये इसे बड़ी चुनौती माना जा रहा है लेकिन लक्ष्मण ने कहा कि उनकी टीम को कुछ भी साबित नहीं करना है.

उन्होंने कहा,‘हम इस टेस्ट मैच को खुद को चोटी की टीम साबित करने के तौर पर नहीं देख रहे हैं. हम नंबर और रैंकिंग के बजाय केवल प्रत्येक टेस्ट मैच को जीतने पर ध्यान देना चाहते हैं.’

लक्ष्मण ने कहा,‘निश्चित तौर पर यह हमारे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण श्रृंखला होगी क्योंकि इंग्लैंड की टीम बहुत अच्छी है. उनका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत और संतुलित है और उनके पास कुछ वास्तविक मैच विजेता हैं.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन मेरा मानना है कि यदि हम अपनी क्षमता से खेलते हैं तो दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं.’

इस हैदराबादी बल्लेबाज ने कहा, ‘हम अपनी क्षमता से खेलने पर ध्यान दे रहे हैं और पिछले कुछ वर्षों से चले आ रहे अपने विजय क्रम को जारी रखना चाहते हैं. हम पूरी तरह से अपने प्रदर्शन और तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और यदि हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित तौर पर परिणाम भी हमारे अनुकूल रहेगा.’

Advertisement
Advertisement