scorecardresearch
 

4 अप्रैल को पूरे देश में दिखेगा चंद्र ग्रहण

4 अप्रैल को पूरे देश में चंद्र ग्रहण दिखेगा. हालांकि विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि मौसम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आपको बता दें कि जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है तब चन्द्रमा पर पड़ने वाले छाए को चन्द्र ग्रहण कहते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

4 अप्रैल को पूरे देश में चंद्र ग्रहण दिखेगा. हालांकि विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि मौसम इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. आपको बता दें कि जब पृथ्वी सूर्य और चन्द्रमा के बीच आती है तब चन्द्रमा पर पड़ने वाले छाए को चन्द्र ग्रहण कहते हैं.

Advertisement

बीएम बिड़ला विज्ञान केन्द्र के निदेशक बीजी सिद्धार्थ ने बताया, ‘चन्द्र ग्रहण की शुरुआत दोपहर तीन बजकर 47 मिनट से होगी. पूर्ण चन्द्र ग्रहण शाम साढ़े पांच बजे होगा. पूर्ण चन्द्र ग्रहण महज दो मिनट बाद पांच बजकर 32 मिनट पर खत्म होने शुरु हो जाएगा.’ सिद्धार्थ ने कहा, 'हालांकि इसे हैदराबाद में नहीं देखा जा सकेगा क्योंकि उस वक्त तक चन्द्रोदय नहीं होगा.'

उन्होंने बताया कि अर्ध चन्द्र ग्रहण शाम सवा सात बजे तक चलेगा. ऐसे में लोग सिर्फ उसे ही देख सकेंगे.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement