scorecardresearch
 

चंद्रग्रहण से होगी नए साल की शुरूआत

नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को चन्द्रग्रहण का दीदार होगा. जी हां, नए साल की पहली तारीख को चांद पृथ्वी की गहरी काली छाया से आंशिक तौर पर ढक जाएगा.

Advertisement
X

नए साल के पहले ही दिन देशवासियों को चन्द्रग्रहण का दीदार होगा. जी हां, नए साल की पहली तारीख को चांद पृथ्वी की गहरी काली छाया से आंशिक तौर पर ढक जाएगा.

तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के कार्यकारी निदेशक डॉ. पी. ईयामपेरुमल ने बताया कि एक जनवरी को नया साल शुरू होने के महज 21वें मिनट यानी 31 दिसंबर की देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर चन्द्र ग्रहण की शुरूआत होगी.

ईयामपेरुमल ने बताया कि ग्रहण की अवधि करीब एक घंटा तीन मिनट होगी और इसका अंत एक बजकर 24 मिनट पर होगा. गौरतलब है कि चन्द्रग्रहण पूर्णिमा के दिन ही दिखाई देता है. चन्द्रग्रहण के दौरान धरती से देखे जाने पर सूरज चांद के सामने आ जाता है.

ईयामपेरुमल ने बताया कि यह चन्द्र ग्रहण अलास्का, आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, एशिया, अफ्रीका, यूरोप ओर आर्कटिक क्षेत्रों के अलावा भारत में भी दिखाई पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement