राष्ट्रमंडल खेलों में खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए सरकार ने भारतीय पदक विजेताओं को मुफ्त में लग्जरी ट्रेनों की यात्रा के पैकेज की पेशकश की.
जो खिलाड़ी अपने अपने क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करेंगे उन्हें केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय लग्जरी ट्रेनों में सफर की मुफ्त सुविधा देगा. ये ट्रेनें देश के विभिन्न पर्यटक स्थलों से गुजरती हैं.
इस पैकेज की घोषणा करते हुए पर्यटन मंत्री कुमारी शैलजा ने कहा कि पदक विजेताओं को यहां खेलों के तुरंत बाद होने वाले एक विशेष समारोह में सम्मानित भी किया जाएगा ‘जहां अतुल्य भारत, अतुल्य पदक विजेताओं को सलाम करेगा.’ प्रत्येक पदक विजेता को एक साथी के साथ रायल राजस्थान आन व्हील्स, गोल्डन चैरियोट, डक्कन ओडिसी या महाराजा एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेनों में यात्रा करने के लिए पास मुहैया कराए जाएंगे. यह पास पदक की श्रेणी के अनुसार मिलेंगे.
सामूहिक खेल श्रेणी में टीम के प्रत्येक सदस्य को कोच के साथ मुफ्त टिकट दिए जाएंगे. इसमें यात्रा, आवास, भोजन तथा पर्यटन स्थलों के दर्शन का शुल्क सभी कुछ शामिल होगा और यह यात्रा सात से आठ रातों की होगी.
विजेता खिलाड़ी 31 मार्च 2012 तक यह सुविधा हासिल कर सकेंगे. इस पैकेज पर प्रति व्यक्ति 1.20 लाख रूपये से लेकर 3.20 लाख रूपये तक का खर्च आएगा.