scorecardresearch
 

करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, हाल जानने पहुंचे कमल हासन समेत कई बड़े नेता

आपको बता दें कि करुणानिधि ने हाल ही में अपना 94वां जन्मदिन भी मनाया है. ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी.

Advertisement
X
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि (फाइल फोटो)

Advertisement

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एम. करुणानिधि की तबीयत बिगड़ गई है. 94 वर्षीय करुणानिधि का इलाज चेन्नई स्थित उनके आवास पर ही चल रहा है. जैसे ही करुणानिधि के खराब तबीयत की खबर आई उनके आवास पर समर्थकों का तांता लग गया. समर्थकों के अलावा राज्य के दिग्गज नेता भी उनका हाल जानने घर पहुंचे.

तमिलनाडु के उपमुख्यंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम कई मंत्री और AIADMK के वरिष्ठ नेताओं के साथ करुणानिधि का हालचाल जानने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन से भी मुलाकात की. ऐसा पहली बार है कि जब AIADMK के नेता करुणानिधि के गोपालापुरम आवास पर पहुंचे हों.

कावेरी अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बढ़ती उम्र के कारण ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी है. उन्हें बार-बार बुखार आ रहा है. बताया जा रहा है कि उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ था. करुणानिधि से मुलाकात कर आए राज्य सरकार में मंत्री डी. जयाकुमार ने कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है, वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

Advertisement

आपको बता दें कि करुणानिधि ने हाल ही में अपना 94वां जन्मदिन भी मनाया है. ठीक 50 साल पहले 26 जुलाई को ही उन्होंने डीएमके की कमान अपने हाथ में ली थी.

शुक्रवार को भी करुणानिधि से मिलने वालों का तांता लग सकता है. बताया जा रहा है कि अभिनेता से नेता बने कमल हासन भी उनके घर पहुंचे. आपको बता दें कि 18 जुलाई को ही करुणानिधि को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें छुट्टी मिल गई थी.

गौरतलब है कि करुणानिधि पांच पर राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं, आज के समय में उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती है. अभी तक वह जिस भी सीट पर चुनाव लड़े हैं, उन्होंने हमेशा जीत दर्ज की है. करुणानिधि ने 1969 में पहली बार राज्य के सीएम का पद संभाला था, इसके बाद 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे.

Advertisement
Advertisement