scorecardresearch
 

कैसे चलेगा संसद का मानसून सत्र, उपराष्ट्रपति और लोकसभा अध्यक्ष ने की बैठक

कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र कराने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस विषय पर मंगलवार को बैठक की.

Advertisement
X
संसद का मॉनसून सत्र कराने के लिए कई विकल्पों पर विचार
संसद का मॉनसून सत्र कराने के लिए कई विकल्पों पर विचार

Advertisement

  • मॉनसून सत्र संचालन के लिए कई विकल्पों पर विचार
  • इस मुद्दे पर मंगलवार को बैठक, पहले भी हुई थी चर्चा

कोरोना संकट के बीच संसद का मॉनसून सत्र कराने के लिए कई विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस विषय पर मंगलवार को बैठक की.

सूत्रों ने बताया कि बैठक में ये बात निकल कर सामने आई कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राज्यसभा कक्ष में 245 के स्थान पर केवल 60 सांसद ही बैठ सकते हैं. वहीं लोकसभा और सेंट्रल हॉल में भी सभी सांसदों का बैठ पाना संभव नहीं हैं. लोकसभा और सेंट्रल हॉल में 100 सांसद ही बैठ सकेंगे.

...तो लोकसभा की बैठक सेंट्रल हॉल में और राज्यसभा की लोकसभा हॉल में!

बैठक में विज्ञान भवन पर भी विचार किया गया, लेकिन वहां भी सभी सांसदों को बैठा पाना संभव नहीं है. अगर दर्शक दीर्घा में भी कुछ सांसदों को बैठाया जाए तब भी सभी सांसद नहीं बैठ सकेंगे. विज्ञान भवन और सेंट्रल हॉल में पूरे दिन में एसी चलाने और साथ-साथ अनुवाद करने की सुविधा भी नहीं है.

Advertisement

राज्यसभा और लोकसभा के अध्यक्षों ने मॉनसून सत्र पर की चर्चा

दूसरा विकल्प दोनों सदनों के उन सांसदों की मौजूदगी दर्ज करना है जिनकी उस दिन की कार्यवाही के लिए उपस्थिति आवश्यक है. दोनों पीठासीन अधिकारियों ने महासचिवों को निर्देश दिया कि वर्चुअल पार्लियामेंट के विभिन्न विकल्पों की तलाश करें.

हालांकि संसदीय समितियों की वर्चुअल बैठक तब तक संभव नहीं जब तक कि संसद के दोनों सदनों में इस बारे में प्रस्ताव पारित नहीं किया जाता.

Advertisement
Advertisement