संसद की कार्यवाही में बाधा पहुंचाने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, वह तमाशा कर रही है.
दरअसल, 'ललितगेट' और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को भी खूब शोर-शराबा मचाया, जिससे संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
दूसरी ओर, कांग्रेस ने मोदी सरकार पर पलटवार करते हुए कहा कि छोटी-छोटी बातों पर भी इस्तीफा मांगने की परंपरा बीजेपी ने ही शुरू की है.
सोमवार को सर्वदलीय बैठक में बनेगी बात?
संसद की कार्यवाही ठीक तरीके से चल सके, इसे लेकर सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. मोदी सरकार का कहना है कि वह सभी मसलों पर चर्चा कराने को तैयार है, लेकिन कांग्रेस जान-बूझकर सदन की कार्यवाही में अड़ंगा लगा रही है.
'40 लोग संसद को बंधक नहीं बना सकते'
सदन में वेंकैया नायडू ने कहा, 'इन लोगों को (शोर शराबा कर रहे विपक्षी सदस्य) देश की जनता ने अस्वीकार कर दिया है. सत्ता खोने से हताश हो गए हैं. लोकतंत्र के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है. 40 लोग संसद को बंधक नहीं बना सकते हैं. मैं आपसे (स्पीकर) इस स्थिति को गंभीरता से लेने का आग्रह करता हूं. क्या यह तमाशा है? इन्हें देश के लोगों की कोई चिंता नहीं है.'
शोर-शराबे से नाराज सुमित्रा महाजन ने कहा, 'अगर आप इन सब चीजों को टीवी पर दिखाना चाहते हैं, तो मुझे कोई आपत्ति नहीं, पूरा देश देख ले. लेकिन आज मैं सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं करूंगी.'
हालांकि, शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने लंच से लगभग आधा घंटा पहले ही सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे स्थगित कर दी. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने कार्यस्थगन के सभी नोटिसों को अस्वीकार करते हुए कहा कि ये महत्वपूर्ण मामले हैं और इन्हें अन्य अवसरों पर उठाया जा सकता है.
हंगामे के बीच भी चली कार्यवाही
वामदलों समेत कुछ अन्य पार्टियों के सदस्यों के भारी हंगामे के बावजूद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल सहित अन्य कार्यवाही चलाने का प्रयास किया. अध्यक्ष ने शोर-शराबे में ही प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही चलाई. इस दौरान कंपनी बोर्ड में महिला निदेशक, चाय अनुसंधान और विकास केंद्र, महिला व बाल अधिकारों का उल्लंघन, विमान दुर्घटना, राज्यों को विशेष पैकेज, आयुष संबंधी एनएसएसओ सर्वेक्षण आदि विषयों पर सदस्यों ने सवाल पूछा और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए.
कांग्रेस सदस्यों ने बांधी काली पट्टी
काली पट्टी बांधकर सदन में नहीं आने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्य शुक्रवार को भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए थे. कांग्रेस, वामदल और अन्य सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करते रहे.