मध्य प्रदेश में पार्टी के चुनावी अभियान में दम फूंकने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शहडोल में कहा कि वे नई तरह की राजनीति करना चाहते हैं.
जवाब में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल की इस राजनीति को नई परिभाषा दे दी. उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस के उपाध्यक्ष कहते हैं कि वे नई तरह की राजनीति करना चाहते हैं. हम सबको पता है कि उनकी राजनीति घोटालों और भ्रष्टाचारों से भरी है.'
इसी रैली में राहुल गांधी ने गरीबों को इज्जत देने की बात कही. उन्होंने कहा कि विकास से ज्यादा जरूरी इज्जत है. अगर इज्जत नहीं मिली तो विकास किस काम का.
कांग्रेस उपाध्यक्ष के इस बयान पर निशाना साधते हुए शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, इज्जत की राजनीति की शुरुआत प्रधानमंत्री और अन्य संवैधानिक पदों को सम्मान देने के साथ होनी चाहिए.'
वहीं बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने भी राहुल गांधी पर हमला बोला. उनके निशाने पर था राहुल गांधी द्वारा सुनाया गया सोनिया गांधी की बीमारी का किस्सा.
शाहनवाज हुसैन ने कहा, राहुल गांधी खुद चुनाव प्रचार में मां की बीमारी के बारे में बता रहे हैं पर ऐसा ही पोस्टर लगाने पर कार्यकर्ता को पार्टी से संस्पेंड कर दिया.
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 'बीमार' बताने वाली होर्डिंग मामले में पार्टी के दो पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. दोनों के खिलाफ पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और उसके बाद निलंबित कर दिया गया. गौरतलब है इन पदाधिकारियों ने लखनऊ में होर्डिंग्स लगाकर सोनिया गांधी को बीमार बताते हुए प्रियंका वाड्रा को मैदान में उतारने की बात कही थी.