मां, माटी मानुष’ की लड़ाई से पश्चिम बंगाल में बदलाव के प्रोत्साहन पर जोर देते हुए रेल मंत्री ममता बनर्जी ने आज रात दावा किया कि यह यात्रा अपरिवर्तनीय है.
ममता ने स्वाधीनता दिवस के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मां माटी मानुष की आजादी को छीनने का कोई प्रयास कभी सफल नहीं होगा. हमारी मातृभूमि और इसके लोग हमेशा बुरी ताकतों पर विजय हासिल करेंगे. ममता की टिप्पणी पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के इस बयान के मद्देनजर सामने आयी है जिसमें उन्होंने पिछले चुनावों में कई झटका खाने वाले माकपा कार्यकर्ताओं से उस जनता के पास जाने को कहा था जिसे ‘भ्रमित’ किया गया है. भट्टाचार्य ने राज्य के परिवहन मंत्री सुभाष चक्रवर्ती के निधन पर आयोजित शोकसभा में यह टिप्पणी की थी.
मुख्यमंत्री ने पांच अगस्त को तृणमूल कांग्रेस के मां माटी मानुष के नारे का उपहास उड़ाया था। यह नारा ममता ने सिंगूर और नंदीग्राम की घटनाओं के बाद उछाला था. ममता ने पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने केंद्र से राज्य में स्वाइन फ्लू से निबटने के लिए शिविर स्थापित करने को कहा है.