केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया है. शिंदे
ने नांदेड़ में अपने संबोधन में केजरीवाल को येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री कहा. शिंदे ने कहा, 'जब मैं खेरवाड़ी में पुलिसकर्मी के तौर पर काम कर रहा
था तो दंगे के कारण मेरी शादी के तुरंत बाद छुट्टी कैंसिल हो गई. अब एक येड़ा (पागल) मुख्यमंत्री के धरने के कारण मुझे पुलिसकर्मियों की छुट्टी
कैंसिल करनी पड़ी.'
गौरतलब है कि मंगलवार को जब अरविंद केजरीवाल धरने की जगह के बदलने के बारे में गृहमंत्रालय के सुझाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, 'शिंदे कौन है? मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं, मैं तय करूंगा कि धरना कहां करना है.' इसके बाद सोशल मीडिया में इस बात को लेकर केजरीवाल की जमकर खिंचाई हुई कि कल तक वो खुद को आम आदमी बताते थे अब अपने पद का घमंड दिखा रहे हैं.
फिर मीडिया में सोमनाथ भारती का बयान आ गया जिसमें वे अरुण जेटली और हरीश साल्वे के मुंह पर थूकने की बात कह रहे थे. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई.
इसके बाद कांग्रेस बार-बार AAP को भाषा में संयम बरतने की नसीहत दे रही थी पर आज गृहमंत्री ने कुछ ऐसा कहा है कि जिस पर सियासी पारा चढ़ना तय है.
शिंदे के इस बयान पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सूरजेवाला ने कहा कि शिंदे एक परिपक्व नेता हैं. मैंने उनका यह बयान नहीं सुना इसलिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा.
वहीं आम आदमी पार्टी भी शिंदे पर जवाबी हमला करने से कतरा रही हैं. पार्टी नेता गोपाल राय ने कहा, 'शिंदे समझदार हैं. उनके बयान पर क्या टिप्पणी करें.'