scorecardresearch
 

शारदा घोटाला: मदन मित्रा को अस्पताल से मिली छुट्टी, जेल लाए गए

पश्चिम बंगाल के परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अलीपुर जेल लाया गया. उन्हें शारदा घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
मदन मित्रा (फाइल फोटो)
मदन मित्रा (फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल के परिवहन और खेल मंत्री मदन मित्रा को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अलीपुर जेल लाया गया. उन्हें शारदा घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

जेल के एक अधिकारी ने बताया, 'उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद सुबह अलीपुर सुधार गृह लाया गया.' केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 12 दिसंबर को उन्हें गिरफ्तार किया था. 19 दिसंबर को उन्हें दो जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सीने में दर्द की शिकायत पर मित्रा को एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच के बाद शनिवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया. अस्पताल के निदेशक प्रदीप मित्रा ने शनिवार को कहा, 'उन्हें कार्डियोलोजी की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. अब तक हुई जांच में कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या सामने नहीं आई है. इसलिए मेडिकल बोर्ड ने उन्हें अस्पताल में और नहीं रखे जाने का फैसला किया है.'

Advertisement
Advertisement