scorecardresearch
 

मदन मित्रा की न्यायिक हिरासत 16 जनवरी तक बढ़ी

पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की जमानत याचिका एक बार खारिज कर दी गई है. कोलकाता की एक अदालत ने मित्रा जमानत खारिज करने के साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत 16 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. मदन मित्रा शारदा घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement
X
Madan Mitra
Madan Mitra

पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री मदन मित्रा की जमानत याचिका एक बार खारिज कर दी गई है. कोलकाता की एक अदालत ने मित्रा जमानत खारिज करने के साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत 16 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है. मदन मित्रा शारदा घोटाले में आरोपों का सामना कर रहे हैं. वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी माने जाते हैं.

Advertisement

अदालत में सुनवाई के दौरान मित्रा की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई के वकील ने कहा कि उनके खाते में बड़ी रकम हस्तांतरित की गई थी और उन्होंने निवेशकों को शारदा में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था.

दूसरी ओर सीबीआई के आरोपों को खारिज करते हुए मित्रा ने कहा कि अगर ये आरोप सही साबित होते हैं तो वे फांसी पर लटकने के लिए भी तैयार हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा को सीबीआई ने आपराधिक षड्यंत्र, धोखाधड़ी और शारदा समूह चिटफंड मामले में अनुचित वित्तीय लाभ पाने के आरोप में 12 दिसंबर को गिरफ्तार किया था.

(इनपुट- IANS)

Advertisement
Advertisement