गिरफ्तार किया गया पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद उमर मदनी मुंबई आतंकवादी हमलों के प्रमुख अभियुक्त और जमात-उद-दावा अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद सईद का शीर्ष सहयोगी है. दिल्ली पुलिस ने आज इस संबंध में जानकारी दी.
मदनी को दिल्ली पुलिस के आतंकवाद निरोधक विशेष प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को दक्षिणी दिल्ली में कुतुब मीनार के पास गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया वह हाफिज सईद का करीबी सहयोगी है और गत एक वर्ष से वह नेपाल से काम कर रहा था. उन्होंने बताया कि मदनी वर्ष 2000 से सईद का करीबी सहयोगी है और वह लश्कर के लिए कार्यकर्ताओं की भर्ती में शामिल था.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात उद दावा जेयूडी को लश्कर का सहायक संगठन बताते हुए उससे प्रतिबंधित कर दिया है. सईद मुंबई पर आतंकवादी हमलों का प्रमुख अभियुक्त है और छह माह की नजरबंदी के बाद उसे लाहौर हाई कोर्ट ने बुधवार को मुक्त कर दिया था.