भारतीय जनता पार्टी के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य की मां माधवी सिंधिया में कोरोना के लक्षण नहीं थे. फिलहाल, दिल्ली के अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
कौन हैं माधवी सिंधिया?
माधवी सिंधिया भी एक शाही परिवार से आती हैं. उनके मायके का भी गौरवपूर्ण इतिहास रहा है. माधवी राजे सिंधिया के दादा जु्द्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. किसी वक्त में वो राणा डायनेस्टी के मुखिया भी रहे थे. माधवी राजे सिंधिया को प्रिंसेज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता है. ग्वालियर के महाराजा यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वर्गीय पिता माधवराव सिंधिया ने 1966 में माधवी सिंधिया से शादी की थी.
फिलहाल, सिंधिया परिवार मुश्किल की घड़ी में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां दोनों ही कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये हैं. दोनों का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है.