एक्टिविस्ट और मोदी समर्थक लेखिका मधु किश्वर ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को वामपंथी पार्टियों का एजेंट बता दिया है. यह दूसरी बार है जब मधु किश्वर ने मोदी की मंत्री ईरानी पर जुबानी हमला किया है. इससे पहले उन्होंने उनकी शैक्षिक योग्यता को लेकर तीखी टिप्पणी की थी.
Left lobbies most happy with BJP's HRD minister fulfilling their agenda in bringing DU VC down who tried much needed reforms in edu system
— Madhu Kishwar (@madhukishwar) June 22, 2014
यूजीसी ने रविवार को ही दिल्ली यूनिवर्सिटी को चार वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत दाखिला लेने पर 'नतीजे' भुगतने के लिए चेताया था. इसके बाद मधु किश्वर ने इस मुद्दे पर ट्वीट्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने लिखा, 'लेफ्ट लॉबी बीजेपी की एचआरडी मिनिस्टर से बहुत खुश हैं क्योंकि वह उन्हीं का एजेंडा पूरा करने का काम कर रही हैं. डीयू के वीसी एजुकेशन सिस्टम को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मंत्री उन पर पानी फेर रही हैं. लगता है कि सीपीएम की नंदिता नारायण और करात ने एचआरडी मिनिस्टर के दफ्तर पर कब्जा कर लिया है. शनिवार और रविवार को डीयू वीसी पर अवैध आदेश थोपे गए हैं.'
If HRD minister actually found DU reforms flawed she could have appointed non
partisan review committee & gone thru due process to junk them
— Madhu Kishwar (@madhukishwar) June 22, 2014
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर एचआरडी मिनिस्टर को वाकई लगता है कि डीयू सुधार में खामिया हैं तो वह एक निष्पक्ष रिव्यू कमेटी बैठा सकती थीं और एक प्रक्रिया के तहत उन्हें खत्म किया जाता.'
डीयू के वीसी दिनेश सिंह का खुला समर्थन करते हुए उन्होंने लिखा, 'देश में कई अयोग्य वीसी हैं. पर नई एचआरडी मिनिस्टर ने सिर्फ डीयू के वीसी को आड़े हाथों लिया, जो कि शिक्षा के मानदंड बदलने को लेकर सबसे ज्यादा गंभीर हैं.'