प्रशसंकों ने माधुरी दीक्षित को कई नामों से पुकारा. किसी ने उन्हें 90 के दशक की मधुबाला कहा तो किसी ने बॉलीवुड की मर्लिन मुनरो के नाम से पुकारा. 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली माधुरी दीक्षित मौजूदा दौर की कामयाब एक्ट्रसेस में से एक हैं. 'एक दो तीन' और 'धक धक' जैसे शानदार गानों के ज़रिए अपनी अदाओं से माधुरी ने लोगों के दिलों को जीता. और आज 25 साल बाद भी माधुरी कैमरे के सामने आकर लोगों को दीवाना बना देने का माद्दा रखती हैं. हिंदुस्तान के मशहूर पेंटर एम एफ हुसैन के लिए माधुरी दीक्षित की खूबसूरती हमेशा ही प्रेरणा देने वाली रही.