बीजेपी उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा है कि विकास के मामले में मध्य प्रदेश गुजरात से भी आगे है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस का संहार किया था जबकि वर्ष 2008 के चुनाव में उसका अंतिम संस्कार किया गया और अगले विधान सभा चुनाव में उसका पिंडदान किया जायेगा.
उमा सोमवार को सात साल बाद भोपाल के बीजेपी दफ्तर पहुंचीं थीं. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उमा का जोरदार स्वागत किया. उमा के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता बीजेपी ऑफिस में मौजूद थे.
बीजेपी की नवनियुक्त उपाध्यक्ष उमा भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव में बीजेपी तीसरी बार सरकार बनायेगी बल्कि सभी कार्यकर्ता मिलकर अपेक्षा से 25 से 30 सीटें अधिक लायेंगे.
उमा भारती ने कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद उनके पास कई प्रलोभन आये कि वे राम का नाम और हिन्दुत्व को छोड़ दें तो कोई भी पार्टी उन्हें ले सकती है लेकिन वे अपनी विचारधारा से कभी भी अलग नहीं हुई.
गुजरात से भी आगे है मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा करते हुए उमा भारती ने कहा कि प्रदेश में पिछले सालों में जैसे विकास हुआ है उससे दुनिया के लोग चकित हैं और कई मामलों में तो मध्यप्रदेश, गुजरात से भी आगे है. उन्होंने कहा कि आज देश में एक कमजोर सरकार और कमजोर प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का प्रयास है कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद यदि संप्रग सत्ता में नहीं आ पाये तो राजग भी सत्ता में नही आ सके.
उन्होंने कहा कि यह देश मधुमक्खी का छत्ता नहीं है बल्कि यह हिन्दुओं के 33 करोड़ देवी देवताओं का देश है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपनी कार्यसमिति में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व मध्यप्रदेश को दिया है.
उन्होंने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी न केवल 2013 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार तीसरी बार जिताने में बल्कि 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में बनने वाली राजग सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
स्वंय को मध्यप्रदेश के विकास के लिये समर्पित बताते हुए चौहान ने कहा कि अभी यह मंजिल नहीं बल्कि एक पड़ाव है और प्रदेश को और आगे बढ़ाना है.