scorecardresearch
 

हरियाणा: मानेसर में रिजॉर्ट के बाहर CID कर रही MP के बीजेपी विधायकों की निगरानी

मध्य प्रदेश के सियासी संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों को मानेसर के एक रिजॉर्ट में रखा है. हरियाणा में यहां बीजेपी के विधायकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, रिजॉर्ट के बाहर सीआईडी को तैनात किया गया है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में बीजेपी हुई एक्टिव
मध्य प्रदेश में बीजेपी हुई एक्टिव

Advertisement

  • मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट
  • मानेसर में शिफ्ट किए गए बीजेपी विधायक
  • CID रख रही है विधायकों की निगरानी

होली के मौके पर मध्य प्रदेश में सियासी संकट सामने आया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद 22 कांग्रेस विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. अब राज्य में बहुमत के आंकड़े को लेकर खींचतान चल रही है. भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने सभी विधायकों को भोपाल से अलग हरियाणा के मानेसर में एक रिजॉर्ट में रखा है. जानकारी के मुताबिक, जिस रिजॉर्ट में भाजपा के 107 विधायक रुके हैं, वहां की निगरानी हरियाणा CID के जिम्मे दी गई है.

मंगलवार दोपहर को अचानक मध्य प्रदेश में राजनीतिक हलचल बढ़ी तो राजनीतिक पार्टियां अपना खेमा बचाने में जुट गईं. इसी दौरान मध्य प्रदेश भाजपा के बड़े नेता एक्टिव हुए और सभी 106 विधायकों को विमान के जरिए दिल्ली लाया गया. दिल्ली के बाद उन्हें सीधा गुरुग्राम के पास मानेसर ले जाया गया, जहां विधायक रिजॉर्ट में हैं.

Advertisement

कांग्रेस ने भी शिफ्ट किए विधायक

सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी सियासी संकट को देखते हुए अपने विधायकों को सुरक्षित किया है. बुधवार को कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर भेज दिया. राजस्थान में कांग्रेस की ही सरकार है, ऐसे में उसे भरोसा है कि वह यहां विधायकों को सुरक्षित रख पाएगी. जयपुर में एक रिजॉर्ट बुक किया है, जहां पर 42 कमरे कांग्रेस विधायकों के लिए रखे गए हैं.

इसे पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ी कांग्रेस तो बेटे ने कहा, ‘पिता पर गर्व, परिवार सत्ता का भूखा नहीं’

संकट में हैं कमलनाथ सरकार

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार अल्पमत में आ गई है. मध्य प्रदेश में इस वक्त विधानसभा में कुल संख्या 206 है और बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए. लेकिन कांग्रेस गठबंधन के पास अब सिर्फ 99 का आंकड़ा है.

कमलनाथ का डर या कुछ और? बीजेपी विधायकों को भोपाल से किया गया शिफ्ट

भारतीय जनता पार्टी के पास अपने 107 विधायक हैं, जिसके दम पर वह विधानसभा में बहुमत साबित करने का दावा कर रही है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से भी लगातार कहा जा रहा है कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement
Advertisement