गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मध्य प्रदेश की सरकार में मंत्री इमरती देवी अपना भाषण नहीं पढ़ पाईं. कांग्रेस पार्टी की मंत्री ग्वालियर में गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा ले रही थीं. अपना भाषण नहीं पढ़ पाने पर अचानक उन्होंने कहा कि अब कलेक्टर साहब पढ़ेंगे.
हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद मंत्री ने सफाई दी है. मंत्री ने कहा- 'बीते दो दिनों से बीमार थीं, आप डॉक्टर से पूछ सकते हैं. लेकिन ये ठीक है. कलेक्टर ने अच्छे से (भाषण) पढ़ा.'
ट्विटर पर इस वीडियो पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. @IamSamSanyal ने लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है. @BeingDeoria ने लिखा कि एमपी गजब है, सबसे अलग है. @kishkindha_c20 ने लिखा- ये कांग्रेस है. हम भारत को 18वीं सदी में ले जाते हैं. आनंद ले कि लोगों ने एमपी में एक अच्छी सरकार को चुना है.. @dilipdas_77 ने लिखा कि मंत्री और कांग्रेस पार्टी पर शर्मिंदा हूं.
#WATCH Madhya Pradesh Minister Imarti Devi in Gwalior asks the Collector to read out her #RepublicDay speech pic.twitter.com/vEvy1YVjRM
— ANI (@ANI) January 26, 2019
God save MP for 5 yrs..🙏😣
— Ayush R Bang (@ImDrARB) January 26, 2019
It's common in our country
It's not a news at all
How many MLA or MPs or connected guys can sing our National Song with correct pronunciation and with correct timing.
Jai Hind 🇮🇳
— Shiin (@shiinthomas) January 26, 2019
यह हमारे चुने हुए प्रतिनिधि हैं। इसमें इनकी क्या गलती हैं। हमें अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए। 🙏
— Shiv Chaudhary (@onlyshiv) January 26, 2019