scorecardresearch
 

शिवराज सिंह चौहान ने नीतीश को पछाड़ा

शिवराज सिंह चौहान शासित मध्‍य प्रदेश ने बिहार को पछाड़ते हुए सबसे तेज विकास करने वाले राज्‍य के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. केंद्र के सांख्यिकी संगठन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार जिसने 2012-13 के दौरान 13.26 फीसदी का विकास दर दर्ज किया था, इस साल 9.48 फीसदी विकास कर पाया, वहीं मध्‍य प्रदेश ने सर्वाधिक 10 फीसदी का आंकड़ा छूआ.

Advertisement
X

शिवराज सिंह चौहान शासित मध्‍य प्रदेश ने बिहार को पछाड़ते हुए सबसे तेज विकास करने वाले राज्‍य के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. केंद्र के सांख्यिकी संगठन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार जिसने 2012-13 के दौरान 13.26 फीसदी का विकास दर दर्ज किया था, इस साल 9.48 फीसदी विकास कर पाया वहीं मध्‍य प्रदेश ने सर्वाधिक 10 फीसदी का आंकड़ा छूआ.

Advertisement

झारखंड और उड़ीसा ने भी अपने तेज विकास को जारी रखा है. झारखंड 9.12 फीसदी और उसके पड़ोसी राज्‍य उड़ीसा को 9.14 फीसदी से संतुष्‍ट होना पड़ा. हालांकि पिछले कुछ सालों में तेज विकास करने वाले राज्‍यों में केरल, महाराष्‍ट्र, गुजरात, राजस्‍थान और दिल्‍ली के विकास दर के आंकड़े आने अभी बाकी हैं.

बिहार की स्थिति पश्चिम बंगाल, यूपी, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, आंध प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा और छत्तीसगढ़ से भी कम थी. 2006-07 से 2010-11 के दौरान बिहार ने इन सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया था. अब बिहार की औसत विकास दर 10.9 फीसदी है.

बिहार की प्रगति को लेकर प्रधानमंत्री ने भी राज्‍य की तारीफ में ट्वीट किया था. मनमोहन ने अपने ट्वीट में लिखा था...The so called BIMARU states have done much better.. Bihar was the fastest growing state in the country. जिसके बाद नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण और आम बजट में विशेष राज्य के दर्जे के मानदंड बदलने के लिए बिहार की मांग पर सहमति जताते हुए प्रधानमंत्री के ट्वीट को महत्वपूर्ण माना था.

Advertisement
Advertisement