scorecardresearch
 

कमल हासन की फिल्‍म 'विश्वरूपम' से प्रतिबंध हटा, कर्नाटक में प्रदर्शित

कमल हासन की विवादास्पद जासूसी रोमांचक फिल्म 'विश्वरूपम' मंगलवार को कर्नाटक के सिनेमाघरों में पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदर्शित की गई. 95 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन पहले शो के बाद इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग गया था.

Advertisement
X

कमल हासन की विवादास्पद जासूसी रोमांचक फिल्म 'विश्वरूपम' मंगलवार को कर्नाटक के सिनेमाघरों में पुलिस सुरक्षा के बीच प्रदर्शित की गई. 95 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी लेकिन पहले शो के बाद इसके प्रदर्शन पर प्रतिबंध लग गया था.

Advertisement

स्थानीय प्रशासन ने हिंसा की आशंका के मद्देनजर सिनेमाघरों को 'विश्वरूपम' का प्रदर्शन बंद करने को कहा था. अब सिनेमाघरों में यह फिल्म फिर से दिखाई जाने लगी है.

उर्वशी सिनेमा के एक अधिकारी ने कहा, 'हम पुलिस सुरक्षा के बीच फिल्म प्रदर्शित कर रहे हैं. मंगलवार हमें चार शो चलाने की अनुमति मिली है. दर्शकों की आमद अच्छी है. चूंकि पुलिस गश्त कर रही है, इसलिए लोग बेखौफ आ-जा रहे हैं.'

यह फिल्म उर्वशी के अलावा इनोवेटिव मल्टीप्लेक्स, रॉकलाइन सिनेमा, गोपालन सिनेमा, विजन सिनेमा और मनसा डिजिटल सिनेमा में दिखाई जा रही है. बेंगलुरू के 15 सिनेमाघरों के अलावा राज्य के लगभग 40 प्रेक्षागृहों में यह फिल्म रिलीज की गई.

फिल्म के वितरक एच.डी. गंगाराजू ने कहा, 'पुलिस ने हमें आज सुबह अनुमति दी. अधिकांश सिनेमाघरों में शाम को अतिरिक्त शो चलाए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक दर्शक देख सकें.' फिल्म निर्माण से जुड़े भारथ्वाज ने कहा कहा कि कमल हासन द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित यह फिल्म इस प्रचार वाक्य के साथ दिखाई जा रही है 'सभी मुस्लिम आतंकवादी नहीं होते और इस फिल्म में दिए गए किरदार काल्पनिक हैं.'

Advertisement

उल्लेखनीय है कि 'विश्वरूपम' का तमिल और तेलुगू संस्करण मूलत: 25 जनवरी को रिलीज होना था लेकिन कुछ मुस्लिम संगठनों की शिकायत पर तमिलनाडु सरकार ने एक दिन पहले ही दो हफ्तों के लिए इस फिल्म को प्रदर्शित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. शिकायत की गई थी कि फिल्म के कुछ दृश्यों में संप्रदाय विशेष को गलत ढंग से चित्रित किया गया है.

Advertisement
Advertisement