कमल हासन की विवादित फिल्म विश्वरूपम पर मद्रास हाई कोर्ट ने अपना फैसला मंगलवार तक के लिए टाल दिया है. कोर्ट ने कहा कि चूंकि फिल्म के डायरेक्टर कमल हासन चेन्नई में ही हैं तो उन्हें सरकार और फिल्म से जुड़े अधिकारियों से कोई उपाय पर बात करनी चाहिए.
इस बीच विश्वरूपम का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन लीक हो गया है. जिसके बाद कमल के सहयोगियों ने एफआईआर दर्ज कराई है. इस फिल्म की स्क्रीनिंग कई जगह रोक दी गई है.