scorecardresearch
 

मणिपुर: गाय चोरी के आरोप में मदरसा के हेडमास्टर की हत्या

बीफ की अफवाह के चलते दिल्ली के पास स्थित दादरी में एक शख्स की हत्या के बाद अब मणिपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गाय चोरी के आरोप में एक सरकारी मदरसे के हेडमास्टर की हत्या कर दी गई.

Advertisement
X

बीफ की अफवाह के चलते दिल्ली के पास स्थित दादरी में एक शख्स की हत्या के बाद अब मणिपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां गाय चोरी के आरोप में एक सरकारी मदरसे के हेडमास्टर की हत्या कर दी गई.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के केइराओ गांव की है. सोमवार सुबह गांव के लोगों ने गांव के बाहर 55 वर्षीय मोहम्मद हसमद अली का शव देखा.

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, अली की हत्या गाय चोरी के आरोप में की गई है. पुलिस ने बताया कि उसका शव उसके घर से करीब पांच किलोमीटर दूर पाया गया है. घटना को लेकर गांव के लोगों में काफी गुस्सा है. उन्होंने थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

साजिश रचने के शक में पड़ोसी का घर फूंका
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, हेडमास्टर के पड़ोसी पर साजिश रचने का शक होने पर गांव के लोगों ने उसके घर में आग लगा दी.

बता दें कि दादरी में इकलाख नाम के शख्स के घर में बीफ होने के शक पर भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था. जिसके बाद काफी विरोध-प्रदर्शन भी हुए और घटना की निंदा करते हुए कई साहित्यकारों ने अपने पुरस्कार लौटा दिए हैं.

Advertisement
Advertisement