वैवाहिक जीवन में विवाद का सामना कर रही एक महिला ने अपने पति समेत उसके 6 घरवालों को आग के हवाले कर उन्हें मौत की नींद सुला दी. घटना कुमारपुरम के एक गांव में बुधवार सुबह होने से पहले की है.
पुलिस इंस्पेक्टर मनोहरन के अनुसार पति पत्नी के बीच चल रहा विवाद इस घटना का कारण माना जा रहा है. मनोहरन ने बताया कि कन्नन (27) और पांदीश्वरी (25) का विवाह हुए कुछ साल ही हुए थे लेकिन कुछ मतभेदों के चलते दोनों अलग रह रहे थे. कुछ दिन पहले ही गांव के लोगों ने दोनों को मिलाने के मकसद से चेन्नई में रह रहे कन्नन को गांव वापस बुलाया था. गांव पहुंचने के बाद कन्नन अपने माता-पिता, बहन और उसके परिवार के साथ रहने लगा.
कथित तौर पर पांदीश्वरी उस घर में आई जहां कन्नन रह रहा था. उसने बाहर से घर का ताला लगाया फिर मिट्टी का तेल छिड़ककर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद उसने सादापेट्टी पुलिस के सामने आत्मसमर्पण भी कर दिया.