कर्नाटक के मगालू गांव में पारिवारिक विवाद के कारण दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मंगलवार रात करीब 10 बजे, 40 वर्षीय रत्नाकर गौड़ा ने अपनी सास ज्योति (50), साली नंदिनी सिंधु (24) और बेटी मौल्या (6) को गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में सिंधु का पति अविनाश (38) भी घायल हुए, जिन्हें पैर में गोली लगी और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, गौड़ा स्कूल में ड्राइवर के रूप में काम करता था. हत्या के बाद उसने उसी SBBL (सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग) बंदूक से खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
पारिवारिक विवाद के कारण हत्या और आत्महत्या
इस घटना से पहले, आरोपी ने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपने परिवार पर धोखा देने का आरोप लगाया. उसने यह भी दावा किया कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर दो साल से अलग रह रही थी. पुलिस को शक है कि यही विवाद इस हत्याकांड की वजह बना.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
बालेहोनूर पुलिस स्टेशन में हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई.