मैगी मामले में मुजफ्फरपुर की अदालत ने महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और नेस्ले के दो अधिकारियों पर मंगलवार को एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. बॉलीवुड सितारों पर मैगी का प्रमोशन करने के लिए ये कार्रवाई हो रही है.
आपको बता दें कि मैगी विवाद इस समय देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मैगी में अतिरिक्त लैड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा पाये जाने की वजह से मैगी के कई हजार पैकेट्स जब्त कर लिए गए थे. इसमें स्वास्थ्य के लिए कोई हानिकारक पदार्थ है या नहीं, लेकिन इसका विज्ञापन करने वाले कलाकारों अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीती जिंटा पर केस किया जा चुका है.
इस मुद्दे पर अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है कि किसी भी कानूनी विवाद से बचने के लिए मैं बहुत सोच समझकर ही किसी ब्रांड का समर्थन करता हूं और उसका विज्ञापन करता हूं. ऐसा खाने पीने की चीजों में खासतौर पर ज्यादा होता है. जब आप एक सेलिब्रिटी होते हैं तो आपके विवाद में फंसने के चांस भी बढ़ जाते हैं. अमिताभ बच्चन के अनुसार नेस्ले से उनकी बात हो चुकी है और मैगी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है.
कोर्ट का नोटिस के बाद माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करके कहा है कि नेस्ले ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मापदंडों का पालन करते हैं.
Like most of India, I have enjoyed Maggi noodles for years. I was very concerned after recent reports and met with the Nestle team (1/3).
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) May 30, 2015
Nestle explained that they always place the consumer first and have the highest quality standards. (2/3)
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) May 30, 2015
Nestle has reassured me that they adhere to stringent testing for quality and safety and are working with the authorities closely.
— Madhuri Dixit-Nene (@MadhuriDixit) May 30, 2015