scorecardresearch
 

मुजफ्फरपुर: कोर्ट ने अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित पर दिए FIR के आदेश

मैगी मामले में मुजफ्फरपुर की अदालत ने महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और नेस्ले के दो अधिकारियों पर मंगलवार को एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. बॉलीवुड सितारों पर मैगी का प्रमोशन करने के लिए ये कार्रवाई हो रही है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्ष‍ित, प्रीति जिंटा
अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्ष‍ित, प्रीति जिंटा

मैगी मामले में मुजफ्फरपुर की अदालत ने महानायक अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, प्रीति जिंटा और नेस्ले के दो अधिकारियों पर मंगलवार को एफआईआर करने के आदेश दिए हैं. बॉलीवुड सितारों पर मैगी का प्रमोशन करने के लिए ये कार्रवाई हो रही है.

Advertisement

आपको बता दें कि मैगी विवाद इस समय देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. मैगी में अतिरिक्त लैड और मोनोसोडियम ग्लूटामेट की मात्रा पाये जाने की वजह से मैगी के कई हजार पैकेट्स जब्त कर लिए गए थे. इसमें स्वास्थ्य के लिए कोई हानिकारक पदार्थ है या नहीं, लेकिन इसका विज्ञापन करने वाले कलाकारों अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित और प्रीती जिंटा पर केस किया जा चुका है.

इस मुद्दे पर अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है कि किसी भी कानूनी विवाद से बचने के लिए मैं बहुत सोच समझकर ही किसी ब्रांड का समर्थन करता हूं और उसका विज्ञापन करता हूं. ऐसा खाने पीने की चीजों में खासतौर पर ज्यादा होता है. जब आप एक सेलिब्रिटी होते हैं तो आपके विवाद में फंसने के चांस भी बढ़ जाते हैं. अमिताभ बच्चन के अनुसार नेस्ले से उनकी बात हो चुकी है और मैगी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है.

Advertisement

कोर्ट का नोटिस के बाद माधुरी दीक्षित ने ट्वीट करके कहा है कि नेस्ले ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मापदंडों का पालन करते हैं.



Advertisement
Advertisement