scorecardresearch
 

मैगी पर कसा केंद्र का शि‍कंजा, आज स्वास्थ्य मंत्री अधि‍कारियों के साथ करेंगे बैठक

दो मिनट में तैयार हो जाने वाली मैगी में सेहत के दुश्मन रसायनों की खबर ने खलबली मचा दी है. लगातार आ रही जांच रिपोर्ट के बाद देश भर में मैगी की मुसीबत बढ़ गई है, वहीं मामले में केंद्र सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेडी नड्डा ने गुरुवार को मामले में अधि‍कारियों की बैठक बुलाई है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दो मिनट में तैयार हो जाने वाली मैगी में सेहत के दुश्मन रसायनों की खबर ने खलबली मचा दी है. लगातार आ रही जांच रिपोर्ट के बाद देश भर में मैगी की मुसीबत बढ़ गई है, वहीं मामले में केंद्र सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेडी नड्डा ने गुरुवार को मामले में अधि‍कारियों की बैठक बुलाई है.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक वरिष्ठ अधि‍कारी हिस्सा लेंगे. केंद्र ने इस बाबत सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगे हैं. बैठक से पहले बुधवार को जेपी नड्डा ने कहा कि सभी राज्यों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में काई कार्रवाई की जाएगी. समझा जा रहा है कि बैठक में मैगी पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विचार किया जा सकता है.

इस बीच दिल्ली सरकार ने जहां मैगी को राष्ट्रीय राजधानी में 15 दिनों के लिए बैन कर दिया है, वहीं नेवी कैंटीन में भी मैगी की बिक्री बंद कर दी गई है. आर्मी पहले ही कैंटीन में मैगी की बिक्री पर पाबंदी लगा चुकी है. रिटेल फर्म बिग बाजार और ईजी डे ने भी मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी आउटलेट्स से मैगी के पैकेट वापस मंगवा लिए हैं.

Advertisement

नूडल्स, स्वाद और स्वास्थ्य में उलझे राज्य
दिल्ली सरकार ने मैगी के 13 में से 10 सैंपल में खतरनाक रसायन मिलने पर राजधानी में मैगी पर 15 दिनों की रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पंद्रह दिन बाद नए स्टॉक की फिर से जांच होगी. अगर तब जांच में उसे भारतीय खाद्य मानकों के अनुकूल पाया गया तो ही उस पर लगी रोक हटाई जाएगी.

दूसरी ओर, केरल में मैगी के 5 सैंपल के जांच में तय मात्रा से कम शीशा मिला है. हालांकि प्रदेश सरकार को अब MSG की मात्रा पर रिपोर्ट का इंतजार है. हिमाचल सरकार ने भी मैगी को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए हैं.

महाराष्ट्र में भी मैगी के 15 सैंपल की जांच हो रही है. शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बैन को लेकर फैसला किया जाएगा. जबकि मुंबई में मैगी की बिक्री घट गई है. पंजाब में भी मैगी की जांच हो रही है. राज्य के अलग-अलग शहरों से 60 सैंपल जमा किए गए हैं. कर्नाटक सरकार को भी सैंपलों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. राज्य सरकार का कहना है कि वह हर तरह के नूडल की जांच भी करवा सकती है. तेलंगाना में भी 22 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

Advertisement

अमिताभ, माधुरी, प्रीति पर मुकदमा दर्ज
दूसरी ओर, मैगी का विज्ञापन करने के कारण सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, धकधक गर्ल माधरी दीक्षित और अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खि‍लाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. तीनों पर मैगी के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया गया है. अमिताभ बच्चन ने पूरे मामले में अपनी ओर से सफाई दी है. जबकि कानून मंत्री सदानंद गौड़ ने सख्त बयान देते हुए कहा कि अमिताभ, माधुरी और प्रीति को सामने आकर जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

शिवसेना ने फिल्मी हस्तियों का किया समर्थन
इन सब के बीच शिवसेना ने खतरनाक सामग्री मिले होने के आरोपों का सामना कर रही मैगी का प्रचार करने वाले अभिनेताओं और हस्तियों का समर्थन किया है. विधान पाषर्द और शिवसेना की प्रवक्ता नीलम गोरहे ने कहा, 'मैगी के बारे में आ रही खबरें बड़े पैमाने पर उपभोक्ताओं और माता-पिता के लिए बहुत परेशान करने वाली हैं. अब कई सारे सवाल उठ रहे हैं कि अब तक गुणवत्ता का नियंत्रण क्यों नहीं किया गया. पहले की सरकारों की सुस्ती आंख खोलने वाली है.'

गोरहे ने कहा कि इन खामियों की वजह से कई पीढ़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है और उपभोक्ताओं की भलाई के लिए तुरंत पकाई जाने वाली खाद्य सामग्रियों की निगरानी की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement