देश के कई राज्यों में जांच रिपोर्ट में फंसने के बाद मैगी पर नेस्ले की मुसीबत बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में भी मैगी बैन होने के बाद गुजरात में भी इसे एक महीने के लिए बैन कर दिया गया है.
मैगी के मसाले में खतरनाक स्तर तक केमिकल पाए जाने के मसले पर दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में FSSAI की बैठक चल रही है. साथ ही इस मामले में केंद्र सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेडी नड्डा गुरुवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग करने वाले हैं.
केंद्र सरकार कर रही अहम बैठक
स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई इस बैठक में वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे. केंद्र ने इस बाबत सभी राज्यों से रिपोर्ट मांगी है. बुधवार को जेपी नड्डा ने कहा था कि सभी राज्यों से रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली सरकार बुधवार को ही मैगी को राष्ट्रीय राजधानी में 15 दिनों के लिए बैन कर चुकी है. नेवी कैंटीन में भी मैगी की बिक्री बंद की जा चुकी है. आर्मी पहले ही कैंटीन में मैगी की बिक्री पर पाबंदी लगा चुकी है. 'बिग बाजार' और 'ईजी डे ने' भी मैगी की बिक्री पर रोक लगा दी है. सभी आउटलेट्स से मैगी के पैकेट वापस मंगवा लिए गए हैं.
नेस्ले ने बेवसाइट पर रखा अपना पक्ष
इस बीच नेस्ले अपनी वेबसाइट पर मैगी को लेकर सवाल-जवाब के रूप में उपभोक्ताओं की शंकाओं को दूर करने की कोशिश कर रही है. कुछ सवाल व उनके जवाब इस तरह हैं:
Q: क्या मैगी नूडल्स खाने के लिए सुरक्षित हैं?
A: हमलोग इस बात को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि भारत में या दूसरी किसी भी जगह मैगी नूडल्स खाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं. फूड सेफ्टी नेस्ले की पहली प्राथमिकता है. हम दुनियाभर में दूसरों से कहीं ज्यादा फूड टेस्टिंग करवाते हैं.
Q: भारतीय अथॉरिटी ने मैगी नूडल्स में लेड मात्रा तय सीमा से ज्यादा पाई है. इस बारे में आप क्या कर रहे हैं?
A: हम यह समझते हैं कि ग्राहक इस बात से वाकिफ हैं कि यूपी व दिल्ली में संबंधित अथॉरिटी ने मैगी के सैंपल में लेड की बढ़ी हुई मात्रा पाई है. हम मामले में पूरा सहयोग कर रहे हैं.
Q: कुछ राज्य सरकारें मैगी नूडल्स की अपने स्तर से जांच करवा रही हैं.
A: हम समझते हैं कि अभी भ्रम की स्थिति की वजह से ग्राहक परेशान हैं. हम मामला सुलझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
Q: आप अभी भी मैगी की बिक्री क्यों कर रहे हैं?
A: हम फिर से यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि मैगी नूडल्स खाने के लिए सुरक्षित हैं और भारत में तय सुरक्षा मानकों के मुताबिक हैं.
बहरहाल, मैगी को लेकर नेस्ले के दावे पर तब तक यकीन नहीं किया जा सकता, जब तक सरकार इस बारे में जरूरी दिशा-निर्देश जारी न कर दें.