मैगी अब दोबारा घरों में लौट सकती है. नेस्ले इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि मैगी ने वे तीनों टेस्ट पास कर लिए हैं, जो बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर कराए गए थे. कंपनी ने कहा कि अब हम दोबारा नए सिरे से मैगी बनाएंगे. जब उसे भी तीनों लैब से हरी झंडी मिल जाएगी तो बाजार में बेचेंगे. इस खबर के आते ही नेस्ले के शेयर कारोबार के दौरान 7 फीसदी चढ़ गए.
जांच में खरे उतरे सभी 90 सैंपल
मैगी बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि मैगी नूडल्स के 6 वैरिएंट के सभी 90 सैंपल तीनों लैब की जांच में खरे उतरे हैं. इसमें लेड उससे भी कम मात्रा में मिला है, जितनीअनुमति है. यानी अब यह सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं है. एक दिन पहले 15 अक्टूबर को ही कंज्यूमर कोर्ट ने मैगी के 9 सैंपलों की जांच के आदेश दिए थे.
विदेश में भी 3500 टेस्ट, मैगी सेफ
नेस्ले ने दावा किया है कि उसने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 20 करोड़ पैकेट्स के 3500 से ज्यादा टेस्ट कराए हैं और यह सभी में पास हुई है. यहां तक कि अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में भी भारत में बनने वाली मैगी को सुरक्षित बताया गया है. इससे पहले अगस्त में भी कंपनी दावा कर चुकी है कि मैगी जल्द बाजार में लौटेगी .
यह था मामला, जिस वजह से लगी थी रोक
मामला मई में शुरू हुआ था. यूपी फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने मैगी की जांच की थी. इसमें लेड की मात्रा 17.2 पीपीएम पाई गई थी, जबकि यह 0.01 से 2.5 पीपीएम तक ही होनी चाहिए. इसके बाद सभी राज्यों में मैगी की जांच हुई और तकरीबन सभी में लेड की मात्रा ज्यादा पाई गई. इसके बाद सरकार ने नेस्ले इंडिया को मैगी बाजार से वापस लेने के आदेश दिए थे.