scorecardresearch
 

बस कुछ साल दूर हैं आयु बढाने वाली ‘जादुई गोली’

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उम्र बढने की प्रक्रिया को कम करने वाली और आपके जीने की उम्र 150 वर्ष तक पहुंचाने वाली ‘जादुई’ दवा अब बस कुछ सालों में हासिल हो सकती है.

Advertisement
X
जादुई गोली भगाएगी बुढ़ापा
जादुई गोली भगाएगी बुढ़ापा

वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उम्र बढने की प्रक्रिया को कम करने वाली और आपके जीने की उम्र 150 वर्ष तक पहुंचाने वाली ‘जादुई’ दवा अब बस कुछ सालों में हासिल हो सकती है.

Advertisement

वैज्ञानिकों ने सिडनी में एक सम्मेलन में कहा कि शरीर को गठीला बनाने वाली यह ‘जादुई गोली’ विकसित होने के शुरूआती चरण में है और इसके सेवन के बाद 100 वर्ष से अधिक जीवन जीने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि इस दवा के सेवन से स्टेम कोशिका थरेपी जीवन की गुणवत्ता बढा देगी.

न्यूसाउथ वेल्स विश्वविद्यालय में ‘डीन आफ मेडिसिन’ के प्रोफेसर पीटर स्मिथ ने कहा कि मेडिसिन डीन ने ढलती उम्र में खुश और स्वस्थ्य रहने की संभावनाओं पर व्याख्यान दिया जो व्यक्ति की उम्र बढाने की दिशा में अहम कड़ी साबित होगा.

उनके हवाले से ‘डेली मेल’ ने कहा, ‘मुझे पूरी आशा है कि हम मानव जीवन को कुछ दशकों के लिए बढा सकते हैं. लेकिन उद्देश्य केवल आयु बढाना नहीं बल्कि लंबा स्वस्थ्य जीवन जीना है.’

हार्वर्ड के वैज्ञानिक प्रोफेसर डेविड सिनक्लेयर ने दावा किया, ‘हम ऐसी नई तकनीक की शुरुआत देख रहे हैं जिससे एक दिन 150 वर्ष तक जीवन देख सकते हैं.’

Advertisement
Advertisement