नेपाल और पापुआ न्यू गिनी के बाद शुक्रवार की सुबह अंडमान भूकंप के झटके से कांप गया. एक हफ्ते पहले भी अंडमान में भूकंप का झटका आया था. शुक्रवार को भूकंप का झटका सुबह 7 बजकर 2 मिनट पर महसूस किया गया.
हालांकि राहत की बात यह है कि भूकंप की तीव्रता 4.6 थी. फिलहाल भूकंप से जान-मान के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एक हफ्ते पहले भी जब यहां भूकंप आया था, तब रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3 मापी गई थी. तब भी कोई हताहत नहीं हुआ था.
कल पापुआ न्यू गिनी में लगा था जोर का झटका
गुरुवार को पापुआ न्यू गिनी में जोरदार भूकंप आया था. रिएक्टर पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई थी. यह इस इलाके में हालिया भूकंप की तीसरी घटना थी. इससे पहले मंगलवार 5 मई को पपुआ न्यू गिनी के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था. प्रशांत महासागर सुनामी वार्निंग सेंटर इस बाबत पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है.