scorecardresearch
 

महामना एक्सप्रेस और सुहेलदेव एक्सप्रेस को मिले अतिरिक्त स्टॉपेज

ट्रेन नंबर 22417 वाराणसी-नई दिल्‍ली महामना एक्‍सप्रेस 3 जनवरी से रात्रि 10.04 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा ट्रेन नंबर 22418 नई दिल्‍ली-वाराणसी महामना एक्‍सप्रेस सुबह 4.46 बजे दो-दो मिनट के लिए निहालगढ़ स्‍टेशन पर ठहरेगी.

Advertisement
X
रेलवे का तोहफा
रेलवे का तोहफा

Advertisement

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर 22417/22418 वाराणसी-नई दिल्‍ली-वाराणसी महामना एक्‍सप्रेस को 3 जनवरी से निहालगढ़ रेलवे स्‍टेशन पर और ट्रेन नंबर 22419/22420 गाज़ीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल-गाज़ीपुर सिटी सुहेलदेव एक्‍सप्रेस को दिनांक 4 जनवरी से मुसाफिरखाना रेलवे स्‍टेशन पर छह माह के लिए प्रयोगात्‍मक आधार पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय किया है.

ट्रेन नंबर 22417 वाराणसी-नई दिल्‍ली महामना एक्‍सप्रेस 3 जनवरी से रात्रि 10.04 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा ट्रेन नंबर 22418 नई दिल्‍ली-वाराणसी महामना एक्‍सप्रेस सुबह 4.46 बजे दो-दो मिनट के लिए निहालगढ़ स्‍टेशन पर ठहरेगी.

वहीं ट्रेन नंबर 22419 गाज़ीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनल सुहेलदेव एक्‍सप्रेस दिनांक 4 जनवरी से रात 09.52 बजे जबकि इसकी वापसी सेवा ट्रेन नंबर 22420 आनंद विहार टर्मिनल-गाज़ीपुर सिटी सुहेलदेव एक्‍सप्रेस सुबह 4.57 बजे दो-दो मिनट के लिए मुसाफि़रखाना स्‍टेशन पर ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement