महाराष्ट्र के राज्यपाल के. शंकरनारायणन का मिजोरम तबादला कर दिया गया है. उनका कार्यकाल 2017 में समाप्त हो रहा है.
शनिवार आधी रात के बाद राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शंकरनारायणन को मिजोरम स्थानांतरित कर दिया गया है.
82 साल के शंकरनारायणन अब मिजोरम के गवर्नर का कार्यभार संभालेंगे. गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली महाराष्ट्र के गवर्नर का कामकाज देखेंगे.
मिजोरम के राज्यपाल का पद पिछले ही दिनों कमला बेनीवाल की बर्खास्तगी के बाद खाली हुआ था. कमला बेनीवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबा विवाद रहा था जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे. केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद बेनीवाल का ट्रांसफर कर मिजोरम भेजा गया था.