महाराष्ट्र के रत्नागिरी में भारी बारिश ने कहर मचा रखा है. जनजीवन अस्तव्यस्त है. अभी तक इस भारी वर्षा के कारण 11 लोगों की मौत हो चुकी है और हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.
पिछले तीन दिनों से रत्नागिरी के अलावा राजापुर खेड़, सिंधदुर्ग, चिप्लून इलाके में भारी बारिश हो रही है. जिससे अलग-अलग इलाकों में 11 लोग दम तोड़ चुके हैं. इन इलाकों में ट्रक और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
हालात ये हैं कि सड़कों पर पांच-पांच फीट पानी भरा हुआ है. स्कूल-कॉलेज बंद हैं और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है लेकिन मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 24 घंटे में तेज बारिश के आसार हैं. इस बारिश से कुछ देर के लिए मुंबई-गोवा हाईवे भी बंद रहा.