scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र: नक्‍सली हमले में 17 पुलिसकर्मी हुए शहीद

महाराष्‍ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं. राज्‍य के लाहिरी पुलिस स्‍टेशन के पास हुई मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली.

Advertisement
X

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में गुरुवार को लाहिरी पुलिस थाने में माओवादियों के घात लगाकर किये गए हमले में कम से कम 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

4 घंटे तक चली मुठभेड़
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 45 पुलिसकर्मियों का एक दल इलाके में गश्त पर तैनात था. इसी दौरान माओवादियों ने उन पर हमला किया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी, जो कि 4 घंटे से अधिक समय तक चली. उन्होंने बताया कि इस घटना में एक उप निरीक्षक सी एस देशमुख सहित कम से कम 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. नक्सली 150 से अधिक की संख्या में थे.

कई पुलिसकर्मी बचाए गए
सूत्रों ने बताया कि माओवादियों ने क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के कुछ ही घंटे बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई. महाराष्ट्र में गढ़चिरौली जिले के कलेक्टर अतुल पाटने ने बताया कि जिले में हुए नक्सलियों के हमले के बाद लगभग 28 पुलिसकर्मियों को बीएसएफ के लगभग 50 जवानों ने बचा लिया है.

मतदान से पहले फैलाई अशांति
महाराष्ट्र में इस महीने की 13 तारीख को विधानसभा के लिए मतदान कराया जाना है और इससे 5 दिन पहले नक्सलियों का यह हमला हुआ है. सूत्रों ने बताया कि गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ तहसील के लेहारी पुलिस थाने से 2 किलोमीटर दूर नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया. जिले में इससे पहले फरवरी में 15 पुलिसकर्मी, जबकि मई में 5 महिलाओं सहित 16 पुलिसकर्मी नक्सलियों के हमले के शिकार हो गए थे.

प्रदेश के गृहमंत्री ने दुख जताया
इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री जयंत पाटिल ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है. पाटिल ने कहा है कि इस हमले के बाद नक्सलवाद की समस्या से निपटने में सरकार का संकल्प और मजबूत होगा.

Advertisement
Advertisement