महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से 30 लोगों की मौत हो गई. पटाखे की फैक्ट्री जलकर पूरी तरह खाक हो गयी. शहर से दूर होने की वजह से दमकल पहुंचने में भी देरी हुई.
जलगांव जिले के पारोला गांव की पटाखा फैक्ट्री मौत की फैक्ट्री बन गई. फैक्ट्री में एक विस्फोट के साथ भयानक आग भड़क उठी औऱ देखते ही देखते फैक्ट्री में काम कर करीब 150 से 200 लोग चपेट में आ गए. धमाके की वजह से फैक्ट्री की छत नीचे आ गिरी और काफी लोगों को जान बचाने तक का मौका नहीं मिला.
दरअसल पारोला गांव, जहां पटाखा फैक्ट्री थी वह शहर से थोड़ी दूरी पर है और इस वजह से दमकल गाडियों को मौके पर पहुंचने में देर हुई. राहत दल के पहुंचने में हुई देरी की वजह से मरने वालों की तादाद बढ़ती चली गई.