मुंबई हमलों की बरसी के मौके पर शुक्रवार को मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान बजाये जाने के दौरान ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण उठकर चलने लगे.
गेटवे ऑफ इंडिया पर हुए समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान को स्पीकरों पर बजाया जा रहा था तब चव्हाण उठकर चलने लगे. चव्हाण समारोह में आये कुछ लोगों द्वारा उन्हें नमस्कार किये जाने पर राष्ट्रगान के दौरान ही प्रतिक्रिया देने लगे. बहरहाल, चव्हाण ने इस बात का खंडन किया कि उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है. उन्होंने कहा, ‘मैंने राष्ट्रगान नहीं सुना. जब मैंने सुना तो मैं अपने स्थान पर रुक गया और गान खत्म होने के बाद ही वहां से गया.’
गृह मंत्री आर आर पाटिल ने कहा कि वह चव्हाण द्वारा राष्ट्रगान का अपमान करने की बात से अवगत नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे शुरू होना था. उसी के मुताबिक हम सभी वहां मौजूद थे. मैं इस तरह की घटना के बारे में अवगत नहीं हूं. मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि कोई भी मंत्री राष्ट्रगान का अपमान करने की कल्पना भी नहीं कर सकता.’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर मुंगणतीवार ने मांग की कि चव्हाण राष्ट्रगान का कथित तौर पर अपमान करने के लिये माफी मांगें. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चव्हाण के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिये.