scorecardresearch
 

भ्रष्टाचार करने वालों का फोटो फेसबुक पर अपलोड होगा!

भ्रष्टाचार करने वाले सावधान! अगर आप भ्रष्टाचार करते पाए गए तो बहुत जल्द आपको सोशल मीडिया पर भी जलील होना पड़ेगा. महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एक नया फेसबुक पेज बनाने पर विचार कर रही है जिस पर घूसखोरों की तस्वीरें पोस्ट की जाएंगी.

Advertisement
X
Facebook ACB
Facebook ACB

भ्रष्टाचार करने वाले सावधान! अगर आप भ्रष्टाचार करते पाए गए तो बहुत जल्द आपको सोशल मीडिया पर भी जलील होना पड़ेगा. महाराष्ट्र एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) एक नया फेसबुक पेज बनाने पर विचार कर रही है जिस पर घूसखोरों की तस्वीरें पोस्ट की जाएंगी.

Advertisement

एसीबी के डीजीपी प्रवीण दीक्षित ने बताया, 'भ्रष्ट लोगों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को मजबूत करने और लोगों तक पहुंचने के लिए हम फेसबुक का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे हैं.'

अगर यह फेसबुक पेज शुरू हुआ तो इस पर आरोपियों की तस्वीरों के साथ, घूस की रकम और आरोपी से बरामद किए गए अन्य जरूरी दस्तावेज शेयर किए जाएंगे.

एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस साल अब तक 744 मामले दर्ज किए हैं. पिछले साल के मुकाबले यह 114 फीसदी ज्यादा हैं. एसीबी पिछले दो महीनों से अपनी वेबसाइट पर घूसखोरों की तस्वीरें छाप रही है.

16 अगस्त तक 744 मामलों में उसने 1009 सरकारी कर्मचारियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पिछले साल इतने ही समय में सिर्फ 452 लोग गिरफ्तार किए गए थे.

Advertisement
Advertisement