scorecardresearch
 

LIVE महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट अपडेट

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव  के नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का अपडेट.

Advertisement
X
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव
हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव  के नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का अपडेट.
Highlights 346: जनता ने मोदी के प्रति विश्वास जतायाः जेपी नड्डा #
Highlights 345: करीब दो घंटे तक चली बीजेपी संसदीय दल की बैठक, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस #
Highlights 344: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में एनसीपी के प्रस्ताव पर हुई चर्चा #
Highlights 343: बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, हरियाणा सीएम मसले पर चर्चा #
Highlights 342: बीजेपी और शिवसेना में बातचीत शुरू, उद्धव ठाकरे ने मोदी को फोन कर दी बधाई #
Highlights 341: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर दी बधाई #
Highlights 340: उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दी बधाई #
Highlights 339: बीजेपी चाहे, तो एनसीपी से समर्थन ले सकती हैः उद्धव ठाकरे #
Highlights 338: महाराष्ट्र के विकास के मुद्दे पर समर्थन, बीजेपी समर्थन मांगेगी तो विचार करेंगे : उद्धव ठाकरे #
Highlights 337: अभी गठबंधन या भविष्य के बारे में कोई फैसला नहीं लिया हैः उद्धव ठाकरे #
Highlights 336: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उन्हें संपर्क करना चाहिएः उद्धव ठाकरे #
Highlights 335: शरद पवार से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे आरआर पाटिल #
Highlights 334: अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई #
Highlights 333: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे #
Highlights 332: ऐसे महाराष्ट्र का निर्माण करेंगे, जिस पर दुनिया गर्व करे: नरेंद्र मोदी #
Highlights 331: हम महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र मोदी #
Highlights 330: हम हरियाणा के विकास को नए स्तर पर ले जाएंगे: नरेंद्र मोदी #
Highlights 329: हमें मौका देने के लिए हरियाणा की जनता का धन्यवादः मोदी #
Highlights 328: मैं अपने कार्यकर्ताओं के हौसले का सम्मान करता हूं: मोदी #
Highlights 327: बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए यह हर्ष और गर्व का विषय: नरेंद्र मोदी #
Highlights 326: चुनाव नतीजों पर नरेंद्र मोदी का ट्वीट, ऐतिहासिक परिणाम! #
Highlights 325: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफा सौंपा. #
Highlights 324: नतीजे उतने भी बुरे नहीं, बोले संजय राउत #
Highlights 323: अकेले लड़े बेहतर लड़ेः संजय राउत #
Highlights 322: शिवसेना का रुख जल्द साफ होगाः संजय राउत #
Highlights 321: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राजनीतिक हालात पर चर्चा जारी #
Highlights 320: हरियाणा नतीजे- बीजेपी 47, कांग्रेस 15, आईएनएलडी 19, हरियाणा जनहित कांग्रेस 2, शिरोमणि अकाली दल 1, बहुजन समाज पार्टी 1 और अन्य 5 सीटें. #
Highlights 319: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, शिवसेना से गठबंधन टूटने का नुकसान हुआ. #
Highlights 318: आज शाम 5.30 बजे इस्तीफा देंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा. #
Highlights 317: हम दोनों राज्यों में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगेः सोनिया गांधी #
Highlights 316: सोनिया गांधी ने कहा, हम महाराष्ट्र और हरियाणा में हार स्वीकार करते हैं. #
Highlights 315: वाड्रा लैंड डील पर अमित शाह ने कहा, हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे. #
Highlights 314: शिवसेना जितनी सीटें दे रही थी, उससे ज्यादा पर जीतेः अमित शाह #
Highlights 313: कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ाकर गठबंधन नहीं, बोले अमित शाह #
Highlights 312: राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी. #
Highlights 311: मुख्यमंत्री पद से ही शुरू होती है सत्ताः अमित शाह #
Highlights 310: एनसीपी ने हमें सिर्फ बाहर से समर्थन देने की बात कहीः अमित शाह #
Highlights 309: 3 सीटों पर टूटा था शिवसेना से गठबंधनः अमित शाह #
Highlights 308: बीजेपी ने शिवसेना से कभी गठबंधन नहीं तोड़ाः अमित शाह #
Highlights 307: मोदी लहर आज भी सबको ध्वस्त करने में सक्षमः अमित शाह #
Highlights 306: जनता ने मोदी को निर्विवादित नेता स्वीकाराः अमित शाह #
Highlights 305: कांग्रेस दोनों राज्यों से बाहर हुईः अमित शाह #
Highlights 304: दोनों राज्यों में अच्छी सरकार देना, हमारा फर्ज बनता हैः अमित शाह #
Highlights 303: अमित शाह ने कहा, हमने हर क्षेत्र पर ध्यान दिया #
Highlights 302: अमित शाह ने कहा, जनता ने केंद्र सरकार के काम पर मुहर लगाई. #
Highlights 301: यह जनता की जीत हैः अमित शाह #
Highlights 300: अमित शाह ने कहा, दोनों राज्यों की जनता को धन्यवाद देता हूं. #
Highlights 299: दोनों राज्यों में कांग्रेस नंबर तीन पर खिसकी हैः अमित शाह #
Highlights 298: एनसीपी ने महाराष्ट्र में बीजेपी को बाहर से समर्थन की घोषणा की. #
Highlights 297: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा हारे. INLD के माखन लाल सिंगला ने हराया. #
Highlights 296: हरियाणा की पुंडरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कौशिक जीते. #
Highlights 295: हरियाणा की पटौदी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कमला चौधरी जीतीं. #
Highlights 294: हरियाणा की नारायणगढ़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट नायाब सिंह जीते. #
Highlights 293: आडवाणी ने कहा, गठबंधन तोड़ने का फैसला गलत था. #
Highlights 292: शिवसेना के साथ फिर से गठबंधन हो तो अच्छा हैः आडवाणी #
Highlights 291: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, चुनाव परिणाम से संतुष्ट हूं. #
Highlights 290: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत, अनिल देशमुख, राजेंद्र मुलक, संजय देवतले, राजेंद्र दर्डा चुनाव हारे. #
Highlights 289: महाराष्ट्र की भोर सीट से कांग्रेस के संग्राम अनंतराव थोपटे जीते. #
Highlights 288: महाराष्ट्र की जथ सीट से बीजेपी के जगताप विलासराव नारायण जीते. #
Highlights 287: महाराष्ट्र की जलगांव रूरल सीट से शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटिल जीते. #
Highlights 286: महाराष्ट्र की इगतपुरी सीट से कांग्रेस की गावित निर्मला रमेश जीतीं. #
Highlights 285: पानीपत (रूरल ) सीट से बीजेपी के महिपाल धंधा जीते. #
Highlights 284: कल्याण-ईस्ट से निर्दलीय गनपत कालू गायकवाड़ ने शिवसेना के गोपाल रामचंद्र लांडगे को 745 वोटों से हराया. #
Highlights 283: कस्बा पेठ सीट पर बीजेपी के गिरीश बापट ने कांग्रेस के डॉ रोहित तिलक को 42 हजार वोटों से हराया. #
Highlights 282: आदमपुर सीट से हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्‍नोई 17259 वोटों से जीते. #
Highlights 281: हांसी सीट पर हजकां की रेणुका बिश्‍नोई ने इनेलो के उमेद लोहान को 14680 वोटों से हराया. #
Highlights 280: खेड आलंदी सीट पर शिवसेना के सुरेश नामदेव गोरे ने एनसीपी के दिलीप मोहिते को लगभग 33 हजार वोटों से हराया. #
Highlights 279: मोदी लहर के बावजूद सोनीपत में कांग्रेस को पांच और बीजेपी को एक सीट. #
Highlights 278: अंबाला शहर विधानसभा सीट पर हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा को 23 हजार वोटों से हराकर भाजपा के असीम गोयल जीते. #
Highlights 277: हरियाणा की गन्नौर सीट से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा चुनाव जीते. #
Highlights 276: हरियाणा की खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह जीते. #
Highlights 275: हरियाणाः बरोदा सीट से कांग्रेस श्री कृष्ण हुड्डा चुनाव जीते. #
Highlights 274: ओडिशा में कंधमाल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेडी की प्रत्युशा राजेश्वरी लगभग 3 लाख वोटों से जीतीं. #
Highlights 273: महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे अमीर कैंडिडेट मोहित कंबोज हारे, शिवसेना के सुनिल प्रभु ने हराया. #
Highlights 272: पानीपत (ग्रामीण) सीट से बीजेपी के महिपाल धंधा जीते. #
Highlights 271: हरियाणा की बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेश कौशिक जीते. #
Highlights 270: हरियाणाः बडखल सीट से बीजेपी कैंडिडेट सीमा त्रिखा जीतीं. #
Highlights 269: हरियाणाः बधेरा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुखविंदर जीते. बंसी लाल के बेटे रणबीर सिंह महिंद्रा को हराया. #
Highlights 268: हरियाणाः अटेली सीट से बीजेपी कैंडिडेट संतोष यादव जीते. #
Highlights 267: हरियाणाः अंबाला सीट से बीजेपी की जीत. असीम गोयल ने विनोद शर्मा को हराया. #
Highlights 266: बीजेपी और ताकतवर होकर उभरी हैः गडकरी #
Highlights 265: नितिन गडकरी ने कहा- भले ही महाराष्ट्र में बहुमत नहीं मिला पर यह बड़ी जीत. #
Highlights 264: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा- बिहार और झारखंड में भी हमारी सरकार बनेगी. #
Highlights 263: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दिया. #
Highlights 262: हरियाणाः गुड़गांव से उमेश अग्रवाल जीते. #
Highlights 261: हरियाणाः कैथल के कलायत से निर्दलीय जय प्रकाश 8000 वोटों से जीते. #
Highlights 260: महाराष्ट्रः दादरी से INLD के राजदीप ने बीजेपी के सोमवीर को 1600 वोट से हराया. #
Highlights 259: महाराष्ट्र के अमलनेर से निर्दलीय शिरीष दादा चौधरी जीते. #
Highlights 258: हरियाणाः नरवाना से INLD के पिरथी नंबरदार जीते. #
Highlights 257: महाराष्ट्र के चांदवाड़ से बीजेपी के डॉक्टर राहुल दौलत राव जीते. #
Highlights 256: हरियाणाः रेवाड़ी से बीजेपी के रणधीर कापड़ीवास चुनाव जीते. कैप्टन अजय यादव हारे. #
Highlights 255: ऐलानाबाद से INLD नेता अभय कुमार चौटाला जीते. #
Highlights 254: बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा, जनता ने सुशासन पर मुहर लगाई है. #
Highlights 253: हरियाणा की बरवाला सीट से INLD के वेद नागर जीते. बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया को हराया. #
Highlights 252: INLD नेता अभय चौटाला ने कहा, डेरा सच्चा सौदा के साथ सांठगांठ करके बीजेपी जीती. #
Highlights 251: हरियाणा लोकहित पार्टी के चीफ गोपाल कांडा सिरसा सीट से पीछे. बीजेपी नेता सुनीता सेतिया आगे चल रही हैं. #
Highlights 250: महाराष्ट्रः मुंबा देवी के कांग्रेस के अमीन पटेल जीते. #
Highlights 249: फरीराबाद NIT से आईएनएलडी के नगेंद्र भडाना 2014 वोटों से जीते. #
Highlights 248: हरियाणा की लाडवा सीट से बीजेपी के पवन सैनी चुनाव जीते. #
Highlights 247: महाराष्ट्र वोट शेयर- बढ़ा बीजेपी का 13 फीसदी, शिवसेना 3 फीसदी और एनसीपी 1.5 फीसदी. कांग्रेस का 3 फीसदी घटा. #
Highlights 246: देवेंद्र फडनवीस ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा. #
Highlights 245: संजय राउत ने कहा, शिवसेना के CM पद मांगने गलत क्या है. राजनीति में सबकुछ संभव है. #
Highlights 244: महाराष्ट्र के वडाला सीट से बीजेपी के मिहिर कोटेचा जीते. #
Highlights 243: महाराष्ट्र- बीजेपी 111, शिवसेना 62, कांग्रेस 45, एनसीपी 46, एमएनएस 03 और अन्य 21. #
Highlights 242: महाराष्ट्र के अचलपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कादू चुनाव जीते. #
Highlights 241: एनसीपी नेता पंकज भुजबल चुनाव जीते. महाराष्ट्र के नांदगांव में जीते. #
Highlights 240: आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने चुनाव हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया. #
Highlights 239: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले बीजेपी के संगठन मंत्री राम लाल #
Highlights 238: हरियाणा की पटौसी सीट से बीजेपी की विमला चौधरी जीतीं. #
Highlights 237: हरियाणा- ओम प्रकाश चौटाला की बहू नैना चौटाला चुनाव जीतीं. #
Highlights 236: शाम 4 बजे शिवसेना की बैठक. उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में होगी मीटिंग. #
Highlights 235: हरियाणाः गोहाना सीट से कांग्रेस के जगबीर मलिक 2 वोटों से चुनाव जीते. #
Highlights 234: संघ विचारक एमजी वैद्य ने कहा, शिवसेना-बीजेपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएं. #
Highlights 233: महाराष्ट्रः भायखला से MIM के वारिस यूसुफ पठान चुनाव जीते. #
Highlights 232: नलवा सीट से हरियाणा जनहित कांग्रेस के चंद्र मोहन चुनाव हारे. #
Highlights 231: सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा चुनाव हारीं. #
Highlights 230: सांसद दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनाव हारे. बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने हराया. #
Highlights 229: शेतकारी कामगार संगठन के कैंडिडेट अलीबाग, सांगोला और ऊरन सीट से आगे चल रहे हैं. #
Highlights 228: महाराष्ट्र: बांद्रा वेस्ट सीट से कांग्रेस के बाबा सिद्दकी पीछे. #
Highlights 227: महाराष्ट्र: 88 साल के गणपत राव देशमुख संगोला सीट पर आगे चल रहे हैं. #
Highlights 226: हरियाणा की पुनहाना सीट से निर्दलीय रईस खान चुनाव जीते. #
Highlights 225: महाराष्ट्रः पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बेटे राव साहेब शेखावत चुनाव हारे. बीजेपी के सुनील देशमुख ने हराया. #
Highlights 224: हरियाणाः राई सीट से कांग्रेस के जय तीरथ ने INLD के इंद्रजीत को 3 वोट से हराया. #
Highlights 223: गोहाना से कांग्रेस के जगवीर मलिक #
Highlights 222: हरियाणाः कलायत से निर्दलीय जय प्रकाश को बड़ी बढ़त. #
Highlights 221: जींद से आईएनएलडी के हरि मिद्धा जीते. #
Highlights 220: गैंगस्टर अरुण गवली का भतीजा और एनसीपी नेता सचिन अहीर चुनाव हारे. #
Highlights 219: पानीपत के इसराना से भाजपा के कृष्‍णलाल पंवार ने इनेलो के बलवीर वाल्‍मीकि को 1815 वोटों से हराया. #
Highlights 218: कैथल की गुहला चीका विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिल्‍लूराम बाजीगर 11 हजार से अधिक वोटों से जीते. #
Highlights 217: हरियाणा- बीजेपी 52, कांग्रेस 11, आईएनएलडी 17, एचजेसी 03 और अन्य 07 #
Highlights 216: कराड साउथ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण जीते #
Highlights 215: बीड लोकसभा से गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे 1.5 लाख वोटों से चुनाव जीतीं #
Highlights 214: बारामती से महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार चुनाव जीते #
Highlights 213: लातूर सिटी से अमित विलासराव देशमुख चुनाव जीते #
Highlights 212: भूपिंदर हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से 23 हजार वोटों से चुनाव जीते #
Highlights 211: हांसी से हजकां की रेणुका बिश्नोई चुनाव जीती.#
Highlights 210: रोहतक सीट से बीजेपी के मनीष ग्रोवर जीते.#
Highlights 209: सावित्री जिंदल हिसार से 74 वोटों से हारी.#
Highlights 208: नांदगांव के एनसीपी के पंकज भुजबल पीछे चल रहे हैं.#
Highlights 207: राज ठाकरे के गढ़ नासिक में मनसे चारों सीटों पर पीछे.#
Highlights 206: पुणे की जुन्नार सीट से मनसे का खाता खुला, शरत सोनावले जीते.#
Highlights 205: पुणे कैंट से बीजेपी के दिलीप कांबले जीते.#
Highlights 204: बोरीवली से बीजेपी के विनोद तावड़े चुनाव जीते.#
Highlights 203: हरियाणा के कैथल से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 16600 वोटों से चुनाव जीते.#
Highlights 202: नीतेश राणे कंकावली सीट से 15000 वोटों से आगे.#
Highlights 201: महाराष्‍ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे चुनाव हारे.#
Highlights 200: कराड में पृथ्वीराज चव्हाण 21 हजार वोट से आगे.#
Highlights 199: पंकजा मुंडे अपने भाई धनंजय से 4 हजार 896 वोट से आगे.#
Highlights 198: लोहारू से आईएनएलडी के ओमप्रकाश बड़वा जीते.#
Highlights 197: एनसीपी दिलीप बालसे पाटिल 37 हजार वोटों से आगे.#
Highlights 196: रेवाड़ी से कांग्रेस के दिग्गज कैप्टन अजय यादव तीसरे नंबर पर.#
Highlights 195: उचानाकला में बीजेपी की प्रेमलता 7 हजार वोटों से आगे.#
Highlights 194: बीजेपी-शि‍वसेना के बीच ढाई-ढाई साल के सीएम पर चर्चा संभव.#
Highlights 193: नीलोखेड़ी से बीजेपी के भगवान दास जीते.#
Highlights 192: प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, एनसीपी के साथ गठबंधन का सवाल नहीं उठता. #
Highlights 191: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट सीट से कांग्रेस राजेंद्र दर्डा पीछे चल रहे हैं. #
Highlights 190: जो विकास की बात करेगा, उसके साथ जाएंगेः उद्धव ठाकरे #
Highlights 189: उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में कोई लहर नहीं #
Highlights 188: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से बीजेपी के रामविलास शर्मा चुनाव जीते. #
Highlights 187: नागपुर साउथ वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस चुनाव जीते. #
Highlights 186: करनाल सीट से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर 46000 वोटों से चुनाव जीते. #
Highlights 185: हरियाणा- कैथल से रणदीप सिंह सूरजेवाला आगे. #
Highlights 184: हरियाणाः उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता INLD के दुष्यंत चौटाला से आगे. #
Highlights 183: हरियाणा- INLD के दिग्गज नेता अशोक अरोड़ा थानेसर से चुनाव हारे. #
Highlights 182: महाराष्ट्रः बोरिवली से बीजेपी नेता विनोद तावड़े आगे. #
Highlights 181: शरद पवार ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई. #
Highlights 180: हरियाणाः पंचकुला सीट से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव जीते. #
Highlights 179: प्रेमलता सिंह बोलीं, या तो सुषमा बने सीएम या फिर चौधरी वीरेंद्र सिंह. #
Highlights 178: महाराष्ट्रः छंदवाड़ से बीजेपी के राहुल अहीर जीते. #
Highlights 177: मालेगांव से कांग्रेस के शेख राशिद चुनाव जीते. #
Highlights 176: महाराष्ट्रः 600 वोटों से जीते छगन भुजबल. #
Highlights 175: हरियाणाः नारनौद में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु 1000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. #
Highlights 174: कुडाल सीट से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे चुनाव हारे. #
Highlights 173: उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा. #
Highlights 172: सोनीपत से बीजेपी की कविता जैन जीतीं. #
Highlights 171: बीजेपी की राज्य यूनिट केंद्र से सहमत नहीं. महाराष्ट्र बीजेपी को एनसीपी का साथ मंजूर नहीं. #
Highlights 170: बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया. #
Highlights 169: महाराष्ट्रः कराड सीट से 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद पृथ्वीराज चव्हाण 6 हजार वोटों से आगे. #
Highlights 168: दोनों पार्टी के बीच मध्यस्थता करेंगे नितिन गडकरीः सूत्र #
Highlights 167: सूत्रों के हवाले खबर, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन होगा. #
Highlights 166: महाराष्ट्रः कुडाल सीट पर नारायण राणे शिवसेना के वैभव नायक से 4500 वोटों से पीछे. #
Highlights 165: 12वें राउंड के बाद बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस 41900 वोटों से आगे. #
Highlights 164: गोपाल कांडा ने कहा, बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में सरकार नहीं बना पाएगी. #
Highlights 163: जींद काउंटिंग सेंटर के बाहर आईएनएलडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प. #
Highlights 162: हरियाणाः तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी आगे. #
Highlights 161: महाराष्ट्रः भायखला सीट से गैंगस्टर अरुण गवली की बेटी गीता गवली आगे. #
Highlights 160: हरियाणाः करनाल से मनोहर लाल खट्टर आगे. #
Highlights 159: किरण बेदी ने कहा, 'कांग्रेस मुक्त, लैंड स्कैम मुक्त और वाड्रा मुक्त हुआ हरियाणा' #
Highlights 158: गुजरात उपचुनावः बीजेपी एक सीट पर आगे. #
Highlights 157: अरुणाचल प्रदेश उपचुनावः कांग्रेस एक सीट पर आगे. #
Highlights 156: हरियाणाः हिसार में कांग्रेस की सावित्री जिंदल 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे. #
Highlights 155: जींद काउंटिंग सेंटर के बाहर चौधरी वीरेंद्र सिंह को सीएम बनाए जाने के नारे लगे. #
Highlights 154: महाराष्ट्र: उचाना कलां से चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता आगे. #
Highlights 153: शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, बीजेपी नेचुरल साथी पर फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे. #
Highlights 152: महाराष्ट्रः कलीना सीट पर कांग्रेस के कृपाशंकर सिंह तीसरे स्थान पर, बीजेपी सबसे आगे. #
Highlights 151: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, हम जनादेश स्वीकार करते हैं. #
Highlights 150: हरियाणाः आदमपुर से हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई 5400 वोटों से आगे. #
Highlights 149: रेवाड़ीः हुड्डा कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री कैप्टन अजय यादव पीछे. #
Highlights 148: गुड़गांव की सभी चारों सीटों पर बीजेपी आगे. #
Highlights 147: गन्नौर से हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कुलदीप शर्मा आगे. #
Highlights 146: ऐलानाबाद सीट से अभय कुमार चौटाला सिर्फ 104 वोटों से आगे. #
Highlights 145: यूपी के कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल कुमार आगे. सपा कैंडिडेट दूसरे नंबर पर. #
Highlights 144: महाराष्ट्र का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में, पुणे से माधुरी मीजल जीतीं. #
Highlights 143: रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे. #
Highlights 142: एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने से किया इनकार. #
Highlights 141: हरियाणा की झज्जर सीट से कांग्रेस की गीता भुक्कल जीतीं. #
Highlights 140: हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से अनिल विज 15440 वोटों से जीते. #
Highlights 139: उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे ओम माथुर और देवेंद्र फड़नवीसः सूत्र #
Highlights 138: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, अमित शाह जो कहेंगे वही कहूंगा. #
Highlights 137: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट सीट से MIM के कैंडिडेट 22 हजार वोटों से आगे. #
Highlights 136: अगर ये रुझान में नतीजों में बदलते हैं, तो बीजेपी को राज्यसभा में होगा 10 सीटों का फायदा. #
Highlights 135: आज शाम शिवसेना और एनसीपी से गठबंधन पर होगी चर्चा: जेपी नड्डा #
Highlights 134: महाराष्ट्र की मालाबार हिल से बीजेपी आगे. #
Highlights 133: महाराष्ट्रः नासिक सेंट्रल से बीजेपी की देवयानी फरांडे #
Highlights 132: महाराष्ट्रः अंधेरी वेस्ट सीट से बीजेपी के अमित साटन आगे. #
Highlights 131: बीजेपी-शिवसेना को साथ आने का मिला जनादेश, बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर. #
Highlights 130: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 'प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ' के नारे लगे #
Highlights 129: बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा, शिवसेना से गठबंधन से परहेज नहीं #
Highlights 128: हम फिर हुए मोदी लहर से पीड़ितः माजिद मेमन #
Highlights 127: एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा, महाराष्ट्र में मोदी का मैजिक चला. #
Highlights 126: कांग्रेस-एनसीपी हमारी दुश्मनः देवेंद्र फड़नवीस #
Highlights 125: हमारे लिए सभी विकल्प खुलेः फड़नवीस #
Highlights 124: बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा, शिवसेना हमारी दुश्मन नहीं #
Highlights 123: महाराष्ट्र के एरोली सीट से शिवसेना के विजय चौगले आगे. #
Highlights 122: गुजरात की राजकोट वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के विजय रुपानी आगे. #
Highlights 121: हरियाणाः करनाल से बीजेपी मनोहर लाल खट्टर आगे. #
Highlights 120: महाराष्ट्रः यवतमाल सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया माणिक राव ठाकरे के बेटे पीछे. #
Highlights 119: महाराष्ट्रः सुशील शिंदे की बेटी प्रनीति सीपीएम उम्मीदवार नरसैइया से पीछे. #
Highlights 118: हरियाणा- पंचकुला सीट से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता आगे. #
Highlights 117: हरियाणा- कालका सीट से आईएनएलडी के प्रदीप चौधरी आगे. #
Highlights 116: हरियाणा- कालन वाली सीट से अकाली दल के बलकौर सिंह आगे. #
Highlights 115: हरियाणा की बरखल सीट से बीजेपी की सीमा त्रिखा आगे. #
Highlights 114: हरियाणा- दुष्यंत, अभय और नैना चौटाला पीछे. #
Highlights 113: उत्तरी नागपुर सीट पर बीजेपी और बीएसपी के बीच कांटे के टक्कर. #
Highlights 112: ओडिशा की कंधमाल सीट से बीजेडी प्रत्युषा राजेश्वरी आगे. #
Highlights 111: हरियाणा रुझान- बीजेपी 49, कांग्रेस 16, आईएनएलडी 21, एचजेसी 01 और अन्य 03 #
Highlights 110: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 122, शिवसेना 66, कांग्रेस 41, एनसीपी 40, एमएनएस 04 और अन्य 15 #
Highlights 109: महाराष्ट्रः भिवंडी पूर्व से एनसीपी नेता अबु फरहान आजमी पीछे. #
Highlights 108: महाराष्ट्रः अशोक चव्हाण की पत्नी अमिता चव्हाण आगे. #
Highlights 107: महाराष्ट्र की लातूर सीट से कांग्रेस के अमित देशमुख आगे. #
Highlights 106: रुझानों पर शिवसेना का बयान, नतीजों के बाद बनाएंगे रणनीति. #
Highlights 105: हरियाणा की ऐलानाबाद सीट से अभय कुमार चौटाला आगे. #
Highlights 104: हरियाणा की सिरसा सीट के गोपाल कांडा आगे. #
Highlights 103: मुलाना से बीजेपी के संतोष चौहान और जगाधरी से बीजेपी के कंवर पाल आगे. #
Highlights 102: रायणगढ़ से इनेलो के जगमाल सिंह और अंबाला सिटी से कांग्रेस के हिम्मकत प्रकाश सिंह आगे. #
Highlights 101: नासिक पूर्व से चंद्रकांत पांडुरंग लावटे (शिवसेना) आगे. #
Highlights 100: अमरावती से डॉ सुनील देशमुख (बीजेपी) आगे. #
Highlights 99: बीड से विनायक मेते (बीजेपी) आगे. #
Highlights 98: बडनेरा से रवि राणा (निर्दलीय) आगे. #
Highlights 97: शाहाबाद से इनेलो के रामकरण काला आगे #
Highlights 96: तिवसा से यशोमति ठाकुर (कांग्रेस) आगे. #
Highlights 95: मुंबई क्षेत्रः बीजेपी 12, शिवसेना 08, कांग्रेस 06, एनसीपी 02, एमएनएस 02 और अन्य 01. #
Highlights 94: महाराष्ट्रः एमएनएस नेता बाला नंदगावकर पीछे #
Highlights 93: हरियाणा- उचाना कलां से आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला आगे. #
Highlights 92: हरियाणा रुझान- बीजेपी 50, कांग्रेस 15. आईएनएलडी 18, एचजेसी 01 और अन्य 02 #
Highlights 91: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 139, शिवसेना 57, कांग्रेस 39, एनसीपी 37, एमएनएस 01 और अन्य 11 #
Highlights 90: महाराष्ट्रः अंबे गांव से एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल आगे. #
Highlights 89: हरियाणाः कोठुर्द से बीजेपी की मेधा कुलकर्णी आगे. #
Highlights 88: ठाणे-कोंकण क्षेत्र- शिवसेना 11, बीजेपी और एनसीपी 4-4 और कांग्रेस 3. #
Highlights 87: हरियाणा में खरखौदा से कांग्रेस के जयवीर सिंह और अंबाला कैंट से अनिल विज आगे. #
Highlights 86: मुक्ताई नगर से बीजेपी के एकनाथ खडसे आगे #
Highlights 85: औरंगाबाद ईस्ट से कांग्रेस के राजेंद्र डर्डा आगे #
Highlights 84: येवला से छगन भुजबल आगे. नांदगांव से पंकज भुजबल पीछे #
Highlights 83: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे. #
Highlights 82: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 125, शिवसेना 62, कांग्रेस 46, एनसीपी 41 और एमएनएस 02 #
Highlights 81: बेलापुर सीट से एनसीपी के गणेश नायक पीछे. #
Highlights 80: पुणे कैंट सीट से बीजेपी के दिलीप कांबले आगे. #
Highlights 79: महाराष्ट्रः भोसारी सीट से निर्दलीय महेश लांगे आगे. #
Highlights 78: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं. #
Highlights 77: महाराष्ट्रः परली सीट से पंकज मुंडे को बड़ी बढ़त. #
Highlights 76: हरियाणाः आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई पीछे. #
Highlights 75: महाराष्ट्रः बोरीवली से बीजेपी नेता विनोद तावड़े आगे. #
Highlights 74: महाराष्ट्रः कांग्रेस के नारायण राणे आगे. #
Highlights 73: महाराष्ट्रः ओवाला माजीवाड़ा सीट से शिवसेना के प्रताप सरनायक आगे. #
Highlights 72: महराष्ट्रः मुक्ताई नगर सीट से बीजेपी के एकनाथ खडसे पीछे. #
Highlights 71: हरियाणा रुझान- बीजेपी 48, कांग्रेस 14, आईएनएलडी 17, एचजेसी 02 और अन्य 02 #
Highlights 70: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 125, शिवसेना 56, कांग्रेस 43, एनसीपी 33 और एमएनएस 01 #
Highlights 69: हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला आगे. #
Highlights 68: महाराष्ट्रः सोलापुर से सुशील शिंदे की बेटी प्रनीति पीछे. #
Highlights 67: महाराष्ट्रः नागपुर शहर की सभी 6 सीटों पर बीजेपी आगे. #
Highlights 66: हरियाणा- सुषमा स्वराज की बहन वंदन शर्मा आगे. #
Highlights 65: हरियाणा- कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला, सावित्री जिंदल पीछे #
Highlights 64: शाम 6 बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक. नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा. #
Highlights 63: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी आगे. #
Highlights 62: दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न शुरू. #
Highlights 61: महाराष्ट्रः सोलापुर से सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रनीति आगे #
Highlights 60: हरियाणा- गन्नौर से हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा आगे. #
Highlights 59: हरियाणा- रुझानों में बीजेपी को बहुमत. #
Highlights 58: महाराष्ट्र में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे. #
Highlights 57: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट से राजेंद्र डर्डा पीछे. #
Highlights 56: महाराष्ट्रः घाटकोपर से बीजेपी के राम कदम आगे. #
Highlights 55: महाराष्ट्रः जामनेर से बीजेपी के गिरीश महाजन, साकरी से मुंजला गावित और अकोला से गोवर्धन शर्मा आगे. #
Highlights 54: महाराष्ट्रः कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह और नसीम खान पीछे. #
Highlights 53: हरियाणाः उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे. #
Highlights 52: हरियाणाः रोहतक से भूपिंदर हुड्डा आगे. #
Highlights 51: महाराष्ट्रः नागपुर ईस्ट से बीजेपी आगे. #
Highlights 50: महाराष्ट्रः बारामती सीट से एनसीपी नेता अजित पवार आगे. #
Highlights 49: महाराष्ट्रः सांगली के तासगांव से एनसीपी नेता आर आर पाटिल पीछे. #
Highlights 48: महाराष्ट्र रुझानः बीजेपी 70, शिवसेना 28, कांग्रेस 24, एनसीपी 12 और अन्य 01 #
Highlights 47: हरियाणा- रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब. #
Highlights 46: महाराष्ट्रः पुणे जिले की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को बढ़त. #
Highlights 45: महाराष्ट्रः जलगांव से शिवसेना के सुरेश दादा जैन पीछे. #
Highlights 44: हरियाणा- गुड़गांव से बीजेपी के उमेश अग्रवाल और झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल आगे. #
Highlights 43: महाराष्ट्र- साउथ कराड से पृथ्वीराज चव्हाण आगे #
Highlights 42: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 56, शिवसेना 20, कांग्रेस 19, एनसीपी 10 और अन्य 01 #
Highlights 41: हरियाणा रुझान- बीजेपी 35, कांग्रेस 05, आईएनएलडी 09 और एचजेसी 03 #
Highlights 40: हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई आगे. #
Highlights 39: महाराष्ट्र की फतेहाबाद सीट से बीजेपी आगे. #
Highlights 38: महाराष्ट्र की परली सीट से पंकजा मुंडे आगे #
Highlights 37: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 49, शिवसेना 20, कांग्रेस 18 और एनसीपी 05 #
Highlights 36: हरियाणा रुझान- बीजेपी 20, कांग्रेस 04 और आईएनएलडी 08 #
Highlights 35: नागपुर साउथ वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस आगे. #
Highlights 34: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 30, शिवसेना 10 और कांग्रेस 02 #
Highlights 33: हरियाणा रुझान- बीजेपी 16, कांग्रेस 02 और आईएनएलडी 08 #
Highlights 32: महाराष्ट्रः कुडाल सीट से नारायण राणे पीछे #
Highlights 31: अभी हरियाणा और महाराष्ट्र की 24 सीटों में से बीजेपी के पास सिर्फ 3. #
Highlights 30: अगर महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी जीतती है तो उसे राज्यसभा में फायदा होगा. #
Highlights 29: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 19, शिवसेना 07 और कांग्रेस 01 #
Highlights 28: हरियाणा रुझान- बीजेपी 08, कांग्रेस 01 और आईएनएलडी 04 #
Highlights 27: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 15, शिवसेना 06 और कांग्रेस 01 #
Highlights 26: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 09 और शिवसेना 04 सीटों पर आगे. #
Highlights 25: हरियाणा में बीजेपी 8 सीटों पर आगे, INLD को 3 सीटों पर बढ़त. #
Highlights 24: महाराष्ट्र में बीजेपी 9 सीटों पर आगे. #
Highlights 23: हरियाणा में बीजेपी 7 सीटों पर आगे #
Highlights 22: महाराष्ट्र में एनसीपी 1 सीट पर आगे. #
Highlights 21: महाराष्ट्र में बीजेपी 6 सीटों पर आगे #
Highlights 20: हरियाणा में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त #
Highlights 19: महाराष्ट्र से आया पहला रुझान, 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त #
Highlights 18: इन चुनावों का सबक, हर पार्टी खोजे अपना मोदीः चेतन भगत #
Highlights 17: सट्टा बाजार में महाराष्ट्र CM के लिए नितिन गडकरी पहली पसंद #
Highlights 16: बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा, पंकजा मुंडे के बयान को तोड़कर पेश किया गया #
Highlights 15: किरण बेदी ने कहा, दीवाली तो हर पार्टी के यहां होगी, किसी के यहां दीया तो किसी के यहां धुआं #
Highlights 14: शाम 6 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक #
Highlights 13: महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 काउंटिंग सेंटर #
Highlights 12: महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू #
Highlights 11: बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु बोले, हरियाणा में हमें दो तिहाई बहुमत #
Highlights 10: दुष्यंत चौटाला ने कहा, हम चाहते हैं कांग्रेस मुक्त हरियाणा #
Highlights 9: INLD नेता दुष्यंत चौटाला- जरूरत पड़ी तो बीजेपी को समर्थन देंगे (मीडिया रिपोर्ट्स) #
Highlights 8: हरियाणा: हिसार में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा बल तैनात #
Highlights 7: पुणे में शि‍वसेना कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या. शनिवार रात 8:30 बजे की घटना. #
Highlights 6: मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर. #
Highlights 5: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना. #
Highlights 4: महाराष्ट्र की 288 सीटों के नतीजे घोषित होंगे. #
Highlights 3: हरियाणा की 90 सीटों का आएगा नतीजा. #
Highlights 2: आज तक पर सबसे तेज चुनाव नतीजे. #
Highlights 1: आज आएगा आपका फैसला. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की होगी घोषणा. #

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement