महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट का अपडेट.
Highlights 346: जनता ने मोदी के प्रति विश्वास जतायाः जेपी नड्डा
#
Highlights 345: करीब दो घंटे तक चली बीजेपी संसदीय दल की बैठक, थोड़ी देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
#
Highlights 344: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में एनसीपी के प्रस्ताव पर हुई चर्चा
#
Highlights 343: बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म, हरियाणा सीएम मसले पर चर्चा
#
Highlights 342: बीजेपी और शिवसेना में बातचीत शुरू, उद्धव ठाकरे ने मोदी को फोन कर दी बधाई
#
Highlights 341: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को फोन कर दी बधाई
#
Highlights 340: उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर दी बधाई
#
Highlights 339: बीजेपी चाहे, तो एनसीपी से समर्थन ले सकती हैः उद्धव ठाकरे
#
Highlights 338: महाराष्ट्र के विकास के मुद्दे पर समर्थन, बीजेपी समर्थन मांगेगी तो विचार करेंगे : उद्धव ठाकरे #
Highlights 337: अभी गठबंधन या भविष्य के बारे में कोई फैसला नहीं लिया हैः उद्धव ठाकरे
#
Highlights 336: बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, उन्हें संपर्क करना चाहिएः उद्धव ठाकरे
#
Highlights 335: शरद पवार से मुलाकात के लिए उनके आवास पर पहुंचे आरआर पाटिल
#
Highlights 334: अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत पर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
#
Highlights 333: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे
#
Highlights 332: ऐसे महाराष्ट्र का निर्माण करेंगे, जिस पर दुनिया गर्व करे: नरेंद्र मोदी
#
Highlights 331: हम महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध: नरेंद्र मोदी
#
Highlights 330: हम हरियाणा के विकास को नए स्तर पर ले जाएंगे: नरेंद्र मोदी
#
Highlights 329: हमें मौका देने के लिए हरियाणा की जनता का धन्यवादः मोदी
#
Highlights 328: मैं अपने कार्यकर्ताओं के हौसले का सम्मान करता हूं: मोदी
#
Highlights 327: बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए यह हर्ष और गर्व का विषय: नरेंद्र मोदी
#
Highlights 326: चुनाव नतीजों पर नरेंद्र मोदी का ट्वीट, ऐतिहासिक परिणाम!
#
Highlights 325: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस्तीफा सौंपा.
#
Highlights 324: नतीजे उतने भी बुरे नहीं, बोले संजय राउत
#
Highlights 323: अकेले लड़े बेहतर लड़ेः संजय राउत
#
Highlights 322: शिवसेना का रुख जल्द साफ होगाः संजय राउत
#
Highlights 321: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, राजनीतिक हालात पर चर्चा जारी
#
Highlights 320: हरियाणा नतीजे- बीजेपी 47, कांग्रेस 15, आईएनएलडी 19, हरियाणा जनहित कांग्रेस 2, शिरोमणि अकाली दल 1, बहुजन समाज पार्टी 1 और अन्य 5 सीटें.
#
Highlights 319: बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, शिवसेना से गठबंधन टूटने का नुकसान हुआ.
#
Highlights 318: आज शाम 5.30 बजे इस्तीफा देंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा.
#
Highlights 317: हम दोनों राज्यों में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगेः सोनिया गांधी
#
Highlights 316: सोनिया गांधी ने कहा, हम महाराष्ट्र और हरियाणा में हार स्वीकार करते हैं.
#
Highlights 315: वाड्रा लैंड डील पर अमित शाह ने कहा, हम बदले की राजनीति नहीं करेंगे.
#
Highlights 314: शिवसेना जितनी सीटें दे रही थी, उससे ज्यादा पर जीतेः अमित शाह
#
Highlights 313: कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ाकर गठबंधन नहीं, बोले अमित शाह
#
Highlights 312: राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी को बधाई दी.
#
Highlights 311: मुख्यमंत्री पद से ही शुरू होती है सत्ताः अमित शाह
#
Highlights 310: एनसीपी ने हमें सिर्फ बाहर से समर्थन देने की बात कहीः अमित शाह
#
Highlights 309: 3 सीटों पर टूटा था शिवसेना से गठबंधनः अमित शाह
#
Highlights 308: बीजेपी ने शिवसेना से कभी गठबंधन नहीं तोड़ाः अमित शाह
#
Highlights 307: मोदी लहर आज भी सबको ध्वस्त करने में सक्षमः अमित शाह
#
Highlights 306: जनता ने मोदी को निर्विवादित नेता स्वीकाराः अमित शाह
#
Highlights 305: कांग्रेस दोनों राज्यों से बाहर हुईः अमित शाह
#
Highlights 304: दोनों राज्यों में अच्छी सरकार देना, हमारा फर्ज बनता हैः अमित शाह
#
Highlights 303: अमित शाह ने कहा, हमने हर क्षेत्र पर ध्यान दिया
#
Highlights 302: अमित शाह ने कहा, जनता ने केंद्र सरकार के काम पर मुहर लगाई.
#
Highlights 301: यह जनता की जीत हैः अमित शाह
#
Highlights 300: अमित शाह ने कहा, दोनों राज्यों की जनता को धन्यवाद देता हूं.
#
Highlights 299: दोनों राज्यों में कांग्रेस नंबर तीन पर खिसकी हैः अमित शाह
#
Highlights 298: एनसीपी ने महाराष्ट्र में बीजेपी को बाहर से समर्थन की घोषणा की.
#
Highlights 297: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा हारे. INLD के माखन लाल सिंगला ने हराया.
#
Highlights 296: हरियाणा की पुंडरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार दिनेश कौशिक जीते.
#
Highlights 295: हरियाणा की पटौदी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कमला चौधरी जीतीं.
#
Highlights 294: हरियाणा की नारायणगढ़ सीट से बीजेपी कैंडिडेट नायाब सिंह जीते.
#
Highlights 293: आडवाणी ने कहा, गठबंधन तोड़ने का फैसला गलत था.
#
Highlights 292: शिवसेना के साथ फिर से गठबंधन हो तो अच्छा हैः आडवाणी
#
Highlights 291: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा, चुनाव परिणाम से संतुष्ट हूं.
#
Highlights 290: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत, अनिल देशमुख, राजेंद्र मुलक, संजय देवतले, राजेंद्र दर्डा चुनाव हारे.
#
Highlights 289: महाराष्ट्र की भोर सीट से कांग्रेस के संग्राम अनंतराव थोपटे जीते.
#
Highlights 288: महाराष्ट्र की जथ सीट से बीजेपी के जगताप विलासराव नारायण जीते.
#
Highlights 287: महाराष्ट्र की जलगांव रूरल सीट से शिवसेना के गुलाब रघुनाथ पाटिल जीते.
#
Highlights 286: महाराष्ट्र की इगतपुरी सीट से कांग्रेस की गावित निर्मला रमेश जीतीं.
#
Highlights 285: पानीपत (रूरल ) सीट से बीजेपी के महिपाल धंधा जीते.
#
Highlights 284: कल्याण-ईस्ट से निर्दलीय गनपत कालू गायकवाड़ ने शिवसेना के गोपाल रामचंद्र लांडगे को 745 वोटों से हराया.
#
Highlights 283: कस्बा पेठ सीट पर बीजेपी के गिरीश बापट ने कांग्रेस के डॉ रोहित तिलक को 42 हजार वोटों से हराया.
#
Highlights 282: आदमपुर सीट से हजकां प्रमुख कुलदीप बिश्नोई 17259 वोटों से जीते.
#
Highlights 281: हांसी सीट पर हजकां की रेणुका बिश्नोई ने इनेलो के उमेद लोहान को 14680 वोटों से हराया.
#
Highlights 280: खेड आलंदी सीट पर शिवसेना के सुरेश नामदेव गोरे ने एनसीपी के दिलीप मोहिते को लगभग 33 हजार वोटों से हराया.
#
Highlights 279: मोदी लहर के बावजूद सोनीपत में कांग्रेस को पांच और बीजेपी को एक सीट.
#
Highlights 278: अंबाला शहर विधानसभा सीट पर हरियाणा जनचेतना पार्टी के प्रमुख विनोद शर्मा को 23 हजार वोटों से हराकर भाजपा के असीम गोयल जीते.
#
Highlights 277: हरियाणा की गन्नौर सीट से कांग्रेस के कुलदीप शर्मा चुनाव जीते.
#
Highlights 276: हरियाणा की खरखौदा सीट से कांग्रेस के जयवीर सिंह जीते.
#
Highlights 275: हरियाणाः बरोदा सीट से कांग्रेस श्री कृष्ण हुड्डा चुनाव जीते.
#
Highlights 274: ओडिशा में कंधमाल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेडी की प्रत्युशा राजेश्वरी लगभग 3 लाख वोटों से जीतीं.
#
Highlights 273: महाराष्ट्र में बीजेपी के सबसे अमीर कैंडिडेट मोहित कंबोज हारे, शिवसेना के सुनिल प्रभु ने हराया.
#
Highlights 272: पानीपत (ग्रामीण) सीट से बीजेपी के महिपाल धंधा जीते.
#
Highlights 271: हरियाणा की बहादुरगढ़ सीट से बीजेपी उम्मीदवार नरेश कौशिक जीते.
#
Highlights 270: हरियाणाः बडखल सीट से बीजेपी कैंडिडेट सीमा त्रिखा जीतीं.
#
Highlights 269: हरियाणाः बधेरा सीट से बीजेपी कैंडिडेट सुखविंदर जीते. बंसी लाल के बेटे रणबीर सिंह महिंद्रा को हराया.
#
Highlights 268: हरियाणाः अटेली सीट से बीजेपी कैंडिडेट संतोष यादव जीते.
#
Highlights 267: हरियाणाः अंबाला सीट से बीजेपी की जीत. असीम गोयल ने विनोद शर्मा को हराया.
#
Highlights 266: बीजेपी और ताकतवर होकर उभरी हैः गडकरी
#
Highlights 265: नितिन गडकरी ने कहा- भले ही महाराष्ट्र में बहुमत नहीं मिला पर यह बड़ी जीत.
#
Highlights 264: बीजेपी नेता राजीव प्रताप रुडी ने कहा- बिहार और झारखंड में भी हमारी सरकार बनेगी.
#
Highlights 263: महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे ने इस्तीफा दिया.
#
Highlights 262: हरियाणाः गुड़गांव से उमेश अग्रवाल जीते.
#
Highlights 261: हरियाणाः कैथल के कलायत से निर्दलीय जय प्रकाश 8000 वोटों से जीते.
#
Highlights 260: महाराष्ट्रः दादरी से INLD के राजदीप ने बीजेपी के सोमवीर को 1600 वोट से हराया.
#
Highlights 259: महाराष्ट्र के अमलनेर से निर्दलीय शिरीष दादा चौधरी जीते.
#
Highlights 258: हरियाणाः नरवाना से INLD के पिरथी नंबरदार जीते.
#
Highlights 257: महाराष्ट्र के चांदवाड़ से बीजेपी के डॉक्टर राहुल दौलत राव जीते.
#
Highlights 256: हरियाणाः रेवाड़ी से बीजेपी के रणधीर कापड़ीवास चुनाव जीते. कैप्टन अजय यादव हारे.
#
Highlights 255: ऐलानाबाद से INLD नेता अभय कुमार चौटाला जीते.
#
Highlights 254: बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने कहा, जनता ने सुशासन पर मुहर लगाई है.
#
Highlights 253: हरियाणा की बरवाला सीट से INLD के वेद नागर जीते. बीजेपी के सुरेंद्र पुनिया को हराया.
#
Highlights 252: INLD नेता अभय चौटाला ने कहा, डेरा सच्चा सौदा के साथ सांठगांठ करके बीजेपी जीती.
#
Highlights 251: हरियाणा लोकहित पार्टी के चीफ गोपाल कांडा सिरसा सीट से पीछे. बीजेपी नेता सुनीता सेतिया आगे चल रही हैं.
#
Highlights 250: महाराष्ट्रः मुंबा देवी के कांग्रेस के अमीन पटेल जीते.
#
Highlights 249: फरीराबाद NIT से आईएनएलडी के नगेंद्र भडाना 2014 वोटों से जीते.
#
Highlights 248: हरियाणा की लाडवा सीट से बीजेपी के पवन सैनी चुनाव जीते.
#
Highlights 247: महाराष्ट्र वोट शेयर- बढ़ा बीजेपी का 13 फीसदी, शिवसेना 3 फीसदी और एनसीपी 1.5 फीसदी. कांग्रेस का 3 फीसदी घटा.
#
Highlights 246: देवेंद्र फडनवीस ने कहा, महाराष्ट्र में बीजेपी का ही मुख्यमंत्री होगा.
#
Highlights 245: संजय राउत ने कहा, शिवसेना के CM पद मांगने गलत क्या है. राजनीति में सबकुछ संभव है.
#
Highlights 244: महाराष्ट्र के वडाला सीट से बीजेपी के मिहिर कोटेचा जीते.
#
Highlights 243: महाराष्ट्र- बीजेपी 111, शिवसेना 62, कांग्रेस 45, एनसीपी 46, एमएनएस 03 और अन्य 21.
#
Highlights 242: महाराष्ट्र के अचलपुर से निर्दलीय उम्मीदवार बच्चू कादू चुनाव जीते.
#
Highlights 241: एनसीपी नेता पंकज भुजबल चुनाव जीते. महाराष्ट्र के नांदगांव में जीते.
#
Highlights 240: आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने चुनाव हारने के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया.
#
Highlights 239: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले बीजेपी के संगठन मंत्री राम लाल
#
Highlights 238: हरियाणा की पटौसी सीट से बीजेपी की विमला चौधरी जीतीं.
#
Highlights 237: हरियाणा- ओम प्रकाश चौटाला की बहू नैना चौटाला चुनाव जीतीं.
#
Highlights 236: शाम 4 बजे शिवसेना की बैठक. उद्धव ठाकरे के निवास मातोश्री में होगी मीटिंग.
#
Highlights 235: हरियाणाः गोहाना सीट से कांग्रेस के जगबीर मलिक 2 वोटों से चुनाव जीते.
#
Highlights 234: संघ विचारक एमजी वैद्य ने कहा, शिवसेना-बीजेपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाएं.
#
Highlights 233: महाराष्ट्रः भायखला से MIM के वारिस यूसुफ पठान चुनाव जीते.
#
Highlights 232: नलवा सीट से हरियाणा जनहित कांग्रेस के चंद्र मोहन चुनाव हारे.
#
Highlights 231: सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा चुनाव हारीं.
#
Highlights 230: सांसद दुष्यंत चौटाला उचाना कलां से चुनाव हारे. बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता ने हराया.
#
Highlights 229: शेतकारी कामगार संगठन के कैंडिडेट अलीबाग, सांगोला और ऊरन सीट से आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 228: महाराष्ट्र: बांद्रा वेस्ट सीट से कांग्रेस के बाबा सिद्दकी पीछे.
#
Highlights 227: महाराष्ट्र: 88 साल के गणपत राव देशमुख संगोला सीट पर आगे चल रहे हैं.
#
Highlights 226: हरियाणा की पुनहाना सीट से निर्दलीय रईस खान चुनाव जीते.
#
Highlights 225: महाराष्ट्रः पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के बेटे राव साहेब शेखावत चुनाव हारे. बीजेपी के सुनील देशमुख ने हराया.
#
Highlights 224: हरियाणाः राई सीट से कांग्रेस के जय तीरथ ने INLD के इंद्रजीत को 3 वोट से हराया.
#
Highlights 223: गोहाना से कांग्रेस के जगवीर मलिक
#
Highlights 222: हरियाणाः कलायत से निर्दलीय जय प्रकाश को बड़ी बढ़त.
#
Highlights 221: जींद से आईएनएलडी के हरि मिद्धा जीते.
#
Highlights 220: गैंगस्टर अरुण गवली का भतीजा और एनसीपी नेता सचिन अहीर चुनाव हारे.
#
Highlights 219: पानीपत के इसराना से भाजपा के कृष्णलाल पंवार ने इनेलो के बलवीर वाल्मीकि को 1815 वोटों से हराया.
#
Highlights 218: कैथल की गुहला चीका विधानसभा सीट से कांग्रेस के दिल्लूराम बाजीगर 11 हजार से अधिक वोटों से जीते.
#
Highlights 217: हरियाणा- बीजेपी 52, कांग्रेस 11, आईएनएलडी 17, एचजेसी 03 और अन्य 07
#
Highlights 216: कराड साउथ से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण जीते
#
Highlights 215: बीड लोकसभा से गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे 1.5 लाख वोटों से चुनाव जीतीं
#
Highlights 214: बारामती से महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार चुनाव जीते
#
Highlights 213: लातूर सिटी से अमित विलासराव देशमुख चुनाव जीते
#
Highlights 212: भूपिंदर हुड्डा गढ़ी सांपला किलोई से 23 हजार वोटों से चुनाव जीते
#
Highlights 211: हांसी से हजकां की रेणुका बिश्नोई चुनाव जीती.#
Highlights 210: रोहतक सीट से बीजेपी के मनीष ग्रोवर जीते.#
Highlights 209: सावित्री जिंदल हिसार से 74 वोटों से हारी.#
Highlights 208: नांदगांव के एनसीपी के पंकज भुजबल पीछे चल रहे हैं.#
Highlights 207: राज ठाकरे के गढ़ नासिक में मनसे चारों सीटों पर पीछे.#
Highlights 206: पुणे की जुन्नार सीट से मनसे का खाता खुला, शरत सोनावले जीते.#
Highlights 205: पुणे कैंट से बीजेपी के दिलीप कांबले जीते.#
Highlights 204: बोरीवली से बीजेपी के विनोद तावड़े चुनाव जीते.#
Highlights 203: हरियाणा के कैथल से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला 16600 वोटों से चुनाव जीते.#
Highlights 202: नीतेश राणे कंकावली सीट से 15000 वोटों से आगे.#
Highlights 201: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे चुनाव हारे.#
Highlights 200: कराड में पृथ्वीराज चव्हाण 21 हजार वोट से आगे.#
Highlights 199: पंकजा मुंडे अपने भाई धनंजय से 4 हजार 896 वोट से आगे.#
Highlights 198: लोहारू से आईएनएलडी के ओमप्रकाश बड़वा जीते.#
Highlights 197: एनसीपी दिलीप बालसे पाटिल 37 हजार वोटों से आगे.#
Highlights 196: रेवाड़ी से कांग्रेस के दिग्गज कैप्टन अजय यादव तीसरे नंबर पर.#
Highlights 195: उचानाकला में बीजेपी की प्रेमलता 7 हजार वोटों से आगे.#
Highlights 194: बीजेपी-शिवसेना के बीच ढाई-ढाई साल के सीएम पर चर्चा संभव.#
Highlights 193: नीलोखेड़ी से बीजेपी के भगवान दास जीते.#
Highlights 192: प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, एनसीपी के साथ गठबंधन का सवाल नहीं उठता.
#
Highlights 191: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट सीट से कांग्रेस राजेंद्र दर्डा पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 190: जो विकास की बात करेगा, उसके साथ जाएंगेः उद्धव ठाकरे
#
Highlights 189: उद्धव ठाकरे ने कहा, महाराष्ट्र में कोई लहर नहीं
#
Highlights 188: हरियाणा के महेंद्रगढ़ से बीजेपी के रामविलास शर्मा चुनाव जीते.
#
Highlights 187: नागपुर साउथ वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस चुनाव जीते.
#
Highlights 186: करनाल सीट से बीजेपी के मनोहर लाल खट्टर 46000 वोटों से चुनाव जीते.
#
Highlights 185: हरियाणा- कैथल से रणदीप सिंह सूरजेवाला आगे.
#
Highlights 184: हरियाणाः उचाना कलां सीट से बीजेपी की प्रेमलता INLD के दुष्यंत चौटाला से आगे.
#
Highlights 183: हरियाणा- INLD के दिग्गज नेता अशोक अरोड़ा थानेसर से चुनाव हारे.
#
Highlights 182: महाराष्ट्रः बोरिवली से बीजेपी नेता विनोद तावड़े आगे.
#
Highlights 181: शरद पवार ने एनसीपी नेताओं की बैठक बुलाई.
#
Highlights 180: हरियाणाः पंचकुला सीट से बीजेपी के ज्ञानचंद गुप्ता चुनाव जीते.
#
Highlights 179: प्रेमलता सिंह बोलीं, या तो सुषमा बने सीएम या फिर चौधरी वीरेंद्र सिंह.
#
Highlights 178: महाराष्ट्रः छंदवाड़ से बीजेपी के राहुल अहीर जीते.
#
Highlights 177: मालेगांव से कांग्रेस के शेख राशिद चुनाव जीते.
#
Highlights 176: महाराष्ट्रः 600 वोटों से जीते छगन भुजबल.
#
Highlights 175: हरियाणाः नारनौद में बीजेपी के कैप्टन अभिमन्यु 1000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 174: कुडाल सीट से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे चुनाव हारे.
#
Highlights 173: उत्तर प्रदेश की कैराना विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा.
#
Highlights 172: सोनीपत से बीजेपी की कविता जैन जीतीं.
#
Highlights 171: बीजेपी की राज्य यूनिट केंद्र से सहमत नहीं. महाराष्ट्र बीजेपी को एनसीपी का साथ मंजूर नहीं.
#
Highlights 170: बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से संपर्क किया.
#
Highlights 169: महाराष्ट्रः कराड सीट से 9वें राउंड की काउंटिंग के बाद पृथ्वीराज चव्हाण 6 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 168: दोनों पार्टी के बीच मध्यस्थता करेंगे नितिन गडकरीः सूत्र
#
Highlights 167: सूत्रों के हवाले खबर, महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना में गठबंधन होगा.
#
Highlights 166: महाराष्ट्रः कुडाल सीट पर नारायण राणे शिवसेना के वैभव नायक से 4500 वोटों से पीछे.
#
Highlights 165: 12वें राउंड के बाद बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस 41900 वोटों से आगे.
#
Highlights 164: गोपाल कांडा ने कहा, बीजेपी अपने दम पर हरियाणा में सरकार नहीं बना पाएगी.
#
Highlights 163: जींद काउंटिंग सेंटर के बाहर आईएनएलडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प.
#
Highlights 162: हरियाणाः तोशाम से कांग्रेस की किरण चौधरी आगे.
#
Highlights 161: महाराष्ट्रः भायखला सीट से गैंगस्टर अरुण गवली की बेटी गीता गवली आगे.
#
Highlights 160: हरियाणाः करनाल से मनोहर लाल खट्टर आगे.
#
Highlights 159: किरण बेदी ने कहा, 'कांग्रेस मुक्त, लैंड स्कैम मुक्त और वाड्रा मुक्त हुआ हरियाणा'
#
Highlights 158: गुजरात उपचुनावः बीजेपी एक सीट पर आगे.
#
Highlights 157: अरुणाचल प्रदेश उपचुनावः कांग्रेस एक सीट पर आगे.
#
Highlights 156: हरियाणाः हिसार में कांग्रेस की सावित्री जिंदल 9 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे.
#
Highlights 155: जींद काउंटिंग सेंटर के बाहर चौधरी वीरेंद्र सिंह को सीएम बनाए जाने के नारे लगे.
#
Highlights 154: महाराष्ट्र: उचाना कलां से चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता आगे.
#
Highlights 153: शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा, बीजेपी नेचुरल साथी पर फैसला उद्धव ठाकरे करेंगे.
#
Highlights 152: महाराष्ट्रः कलीना सीट पर कांग्रेस के कृपाशंकर सिंह तीसरे स्थान पर, बीजेपी सबसे आगे.
#
Highlights 151: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने कहा, हम जनादेश स्वीकार करते हैं.
#
Highlights 150: हरियाणाः आदमपुर से हरियाणा जनहित कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई 5400 वोटों से आगे.
#
Highlights 149: रेवाड़ीः हुड्डा कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री कैप्टन अजय यादव पीछे.
#
Highlights 148: गुड़गांव की सभी चारों सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 147: गन्नौर से हरियाणा विधानसभा के स्पीकर कुलदीप शर्मा आगे.
#
Highlights 146: ऐलानाबाद सीट से अभय कुमार चौटाला सिर्फ 104 वोटों से आगे.
#
Highlights 145: यूपी के कैराना विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल कुमार आगे. सपा कैंडिडेट दूसरे नंबर पर.
#
Highlights 144: महाराष्ट्र का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में, पुणे से माधुरी मीजल जीतीं.
#
Highlights 143: रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से भूपेंद्र सिंह हुड्डा आगे.
#
Highlights 142: एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन देने से किया इनकार.
#
Highlights 141: हरियाणा की झज्जर सीट से कांग्रेस की गीता भुक्कल जीतीं.
#
Highlights 140: हरियाणा की अंबाला कैंट सीट से अनिल विज 15440 वोटों से जीते.
#
Highlights 139: उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे ओम माथुर और देवेंद्र फड़नवीसः सूत्र
#
Highlights 138: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा, अमित शाह जो कहेंगे वही कहूंगा.
#
Highlights 137: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट सीट से MIM के कैंडिडेट 22 हजार वोटों से आगे.
#
Highlights 136: अगर ये रुझान में नतीजों में बदलते हैं, तो बीजेपी को राज्यसभा में होगा 10 सीटों का फायदा.
#
Highlights 135: आज शाम शिवसेना और एनसीपी से गठबंधन पर होगी चर्चा: जेपी नड्डा
#
Highlights 134: महाराष्ट्र की मालाबार हिल से बीजेपी आगे.
#
Highlights 133: महाराष्ट्रः नासिक सेंट्रल से बीजेपी की देवयानी फरांडे
#
Highlights 132: महाराष्ट्रः अंधेरी वेस्ट सीट से बीजेपी के अमित साटन आगे.
#
Highlights 131: बीजेपी-शिवसेना को साथ आने का मिला जनादेश, बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर.
#
Highlights 130: कांग्रेस मुख्यालय के बाहर 'प्रियंका लाओ, कांग्रेस बचाओ' के नारे लगे
#
Highlights 129: बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा, शिवसेना से गठबंधन से परहेज नहीं
#
Highlights 128: हम फिर हुए मोदी लहर से पीड़ितः माजिद मेमन
#
Highlights 127: एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा, महाराष्ट्र में मोदी का मैजिक चला.
#
Highlights 126: कांग्रेस-एनसीपी हमारी दुश्मनः देवेंद्र फड़नवीस
#
Highlights 125: हमारे लिए सभी विकल्प खुलेः फड़नवीस
#
Highlights 124: बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा, शिवसेना हमारी दुश्मन नहीं
#
Highlights 123: महाराष्ट्र के एरोली सीट से शिवसेना के विजय चौगले आगे.
#
Highlights 122: गुजरात की राजकोट वेस्ट विधानसभा सीट से बीजेपी के विजय रुपानी आगे.
#
Highlights 121: हरियाणाः करनाल से बीजेपी मनोहर लाल खट्टर आगे.
#
Highlights 120: महाराष्ट्रः यवतमाल सीट से महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया माणिक राव ठाकरे के बेटे पीछे.
#
Highlights 119: महाराष्ट्रः सुशील शिंदे की बेटी प्रनीति सीपीएम उम्मीदवार नरसैइया से पीछे.
#
Highlights 118: हरियाणा- पंचकुला सीट से बीजेपी के ज्ञान चंद गुप्ता आगे.
#
Highlights 117: हरियाणा- कालका सीट से आईएनएलडी के प्रदीप चौधरी आगे.
#
Highlights 116: हरियाणा- कालन वाली सीट से अकाली दल के बलकौर सिंह आगे.
#
Highlights 115: हरियाणा की बरखल सीट से बीजेपी की सीमा त्रिखा आगे.
#
Highlights 114: हरियाणा- दुष्यंत, अभय और नैना चौटाला पीछे.
#
Highlights 113: उत्तरी नागपुर सीट पर बीजेपी और बीएसपी के बीच कांटे के टक्कर.
#
Highlights 112: ओडिशा की कंधमाल सीट से बीजेडी प्रत्युषा राजेश्वरी आगे.
#
Highlights 111: हरियाणा रुझान- बीजेपी 49, कांग्रेस 16, आईएनएलडी 21, एचजेसी 01 और अन्य 03
#
Highlights 110: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 122, शिवसेना 66, कांग्रेस 41, एनसीपी 40, एमएनएस 04 और अन्य 15
#
Highlights 109: महाराष्ट्रः भिवंडी पूर्व से एनसीपी नेता अबु फरहान आजमी पीछे.
#
Highlights 108: महाराष्ट्रः अशोक चव्हाण की पत्नी अमिता चव्हाण आगे.
#
Highlights 107: महाराष्ट्र की लातूर सीट से कांग्रेस के अमित देशमुख आगे.
#
Highlights 106: रुझानों पर शिवसेना का बयान, नतीजों के बाद बनाएंगे रणनीति.
#
Highlights 105: हरियाणा की ऐलानाबाद सीट से अभय कुमार चौटाला आगे.
#
Highlights 104: हरियाणा की सिरसा सीट के गोपाल कांडा आगे.
#
Highlights 103: मुलाना से बीजेपी के संतोष चौहान और जगाधरी से बीजेपी के कंवर पाल आगे.
#
Highlights 102: रायणगढ़ से इनेलो के जगमाल सिंह और अंबाला सिटी से कांग्रेस के हिम्मकत प्रकाश सिंह आगे.
#
Highlights 101: नासिक पूर्व से चंद्रकांत पांडुरंग लावटे (शिवसेना) आगे.
#
Highlights 100: अमरावती से डॉ सुनील देशमुख (बीजेपी) आगे.
#
Highlights 99: बीड से विनायक मेते (बीजेपी) आगे.
#
Highlights 98: बडनेरा से रवि राणा (निर्दलीय) आगे.
#
Highlights 97: शाहाबाद से इनेलो के रामकरण काला आगे
#
Highlights 96: तिवसा से यशोमति ठाकुर (कांग्रेस) आगे.
#
Highlights 95: मुंबई क्षेत्रः बीजेपी 12, शिवसेना 08, कांग्रेस 06, एनसीपी 02, एमएनएस 02 और अन्य 01.
#
Highlights 94: महाराष्ट्रः एमएनएस नेता बाला नंदगावकर पीछे
#
Highlights 93: हरियाणा- उचाना कलां से आईएनएलडी के दुष्यंत चौटाला आगे.
#
Highlights 92: हरियाणा रुझान- बीजेपी 50, कांग्रेस 15. आईएनएलडी 18, एचजेसी 01 और अन्य 02
#
Highlights 91: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 139, शिवसेना 57, कांग्रेस 39, एनसीपी 37, एमएनएस 01 और अन्य 11
#
Highlights 90: महाराष्ट्रः अंबे गांव से एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल आगे.
#
Highlights 89: हरियाणाः कोठुर्द से बीजेपी की मेधा कुलकर्णी आगे.
#
Highlights 88: ठाणे-कोंकण क्षेत्र- शिवसेना 11, बीजेपी और एनसीपी 4-4 और कांग्रेस 3.
#
Highlights 87: हरियाणा में खरखौदा से कांग्रेस के जयवीर सिंह और अंबाला कैंट से अनिल विज आगे.
#
Highlights 86: मुक्ताई नगर से बीजेपी के एकनाथ खडसे आगे
#
Highlights 85: औरंगाबाद ईस्ट से कांग्रेस के राजेंद्र डर्डा आगे
#
Highlights 84: येवला से छगन भुजबल आगे. नांदगांव से पंकज भुजबल पीछे
#
Highlights 83: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे.
#
Highlights 82: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 125, शिवसेना 62, कांग्रेस 46, एनसीपी 41 और एमएनएस 02
#
Highlights 81: बेलापुर सीट से एनसीपी के गणेश नायक पीछे.
#
Highlights 80: पुणे कैंट सीट से बीजेपी के दिलीप कांबले आगे.
#
Highlights 79: महाराष्ट्रः भोसारी सीट से निर्दलीय महेश लांगे आगे.
#
Highlights 78: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पीछे चल रहे हैं.
#
Highlights 77: महाराष्ट्रः परली सीट से पंकज मुंडे को बड़ी बढ़त.
#
Highlights 76: हरियाणाः आदमपुर से कुलदीप बिश्नोई पीछे.
#
Highlights 75: महाराष्ट्रः बोरीवली से बीजेपी नेता विनोद तावड़े आगे.
#
Highlights 74: महाराष्ट्रः कांग्रेस के नारायण राणे आगे.
#
Highlights 73: महाराष्ट्रः ओवाला माजीवाड़ा सीट से शिवसेना के प्रताप सरनायक आगे.
#
Highlights 72: महराष्ट्रः मुक्ताई नगर सीट से बीजेपी के एकनाथ खडसे पीछे.
#
Highlights 71: हरियाणा रुझान- बीजेपी 48, कांग्रेस 14, आईएनएलडी 17, एचजेसी 02 और अन्य 02
#
Highlights 70: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 125, शिवसेना 56, कांग्रेस 43, एनसीपी 33 और एमएनएस 01
#
Highlights 69: हरियाणा की कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला आगे.
#
Highlights 68: महाराष्ट्रः सोलापुर से सुशील शिंदे की बेटी प्रनीति पीछे.
#
Highlights 67: महाराष्ट्रः नागपुर शहर की सभी 6 सीटों पर बीजेपी आगे.
#
Highlights 66: हरियाणा- सुषमा स्वराज की बहन वंदन शर्मा आगे.
#
Highlights 65: हरियाणा- कुलदीप बिश्नोई, रणदीप सुरजेवाला, सावित्री जिंदल पीछे
#
Highlights 64: शाम 6 बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक. नरेंद्र मोदी लेंगे हिस्सा.
#
Highlights 63: महाराष्ट्र की अमरावती सीट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 62: दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न शुरू.
#
Highlights 61: महाराष्ट्रः सोलापुर से सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रनीति आगे
#
Highlights 60: हरियाणा- गन्नौर से हरियाणा विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा आगे.
#
Highlights 59: हरियाणा- रुझानों में बीजेपी को बहुमत.
#
Highlights 58: महाराष्ट्र में बीजेपी 100 से ज्यादा सीटों पर आगे.
#
Highlights 57: महाराष्ट्रः औरंगाबाद ईस्ट से राजेंद्र डर्डा पीछे.
#
Highlights 56: महाराष्ट्रः घाटकोपर से बीजेपी के राम कदम आगे.
#
Highlights 55: महाराष्ट्रः जामनेर से बीजेपी के गिरीश महाजन, साकरी से मुंजला गावित और अकोला से गोवर्धन शर्मा आगे.
#
Highlights 54: महाराष्ट्रः कांग्रेस नेता कृपा शंकर सिंह और नसीम खान पीछे.
#
Highlights 53: हरियाणाः उचाना कलां से दुष्यंत चौटाला पीछे.
#
Highlights 52: हरियाणाः रोहतक से भूपिंदर हुड्डा आगे.
#
Highlights 51: महाराष्ट्रः नागपुर ईस्ट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 50: महाराष्ट्रः बारामती सीट से एनसीपी नेता अजित पवार आगे.
#
Highlights 49: महाराष्ट्रः सांगली के तासगांव से एनसीपी नेता आर आर पाटिल पीछे.
#
Highlights 48: महाराष्ट्र रुझानः बीजेपी 70, शिवसेना 28, कांग्रेस 24, एनसीपी 12 और अन्य 01
#
Highlights 47: हरियाणा- रुझानों में बीजेपी बहुमत के करीब.
#
Highlights 46: महाराष्ट्रः पुणे जिले की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी को बढ़त.
#
Highlights 45: महाराष्ट्रः जलगांव से शिवसेना के सुरेश दादा जैन पीछे.
#
Highlights 44: हरियाणा- गुड़गांव से बीजेपी के उमेश अग्रवाल और झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल आगे.
#
Highlights 43: महाराष्ट्र- साउथ कराड से पृथ्वीराज चव्हाण आगे
#
Highlights 42: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 56, शिवसेना 20, कांग्रेस 19, एनसीपी 10 और अन्य 01
#
Highlights 41: हरियाणा रुझान- बीजेपी 35, कांग्रेस 05, आईएनएलडी 09 और एचजेसी 03
#
Highlights 40: हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई आगे.
#
Highlights 39: महाराष्ट्र की फतेहाबाद सीट से बीजेपी आगे.
#
Highlights 38: महाराष्ट्र की परली सीट से पंकजा मुंडे आगे
#
Highlights 37: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 49, शिवसेना 20, कांग्रेस 18 और एनसीपी 05
#
Highlights 36: हरियाणा रुझान- बीजेपी 20, कांग्रेस 04 और आईएनएलडी 08
#
Highlights 35: नागपुर साउथ वेस्ट से बीजेपी के देवेंद्र फडनवीस आगे.
#
Highlights 34: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 30, शिवसेना 10 और कांग्रेस 02
#
Highlights 33: हरियाणा रुझान- बीजेपी 16, कांग्रेस 02 और आईएनएलडी 08
#
Highlights 32: महाराष्ट्रः कुडाल सीट से नारायण राणे पीछे
#
Highlights 31: अभी हरियाणा और महाराष्ट्र की 24 सीटों में से बीजेपी के पास सिर्फ 3.
#
Highlights 30: अगर महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी जीतती है तो उसे राज्यसभा में फायदा होगा.
#
Highlights 29: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 19, शिवसेना 07 और कांग्रेस 01
#
Highlights 28: हरियाणा रुझान- बीजेपी 08, कांग्रेस 01 और आईएनएलडी 04
#
Highlights 27: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 15, शिवसेना 06 और कांग्रेस 01
#
Highlights 26: महाराष्ट्र रुझान- बीजेपी 09 और शिवसेना 04 सीटों पर आगे.
#
Highlights 25: हरियाणा में बीजेपी 8 सीटों पर आगे, INLD को 3 सीटों पर बढ़त.
#
Highlights 24: महाराष्ट्र में बीजेपी 9 सीटों पर आगे.
#
Highlights 23: हरियाणा में बीजेपी 7 सीटों पर आगे
#
Highlights 22: महाराष्ट्र में एनसीपी 1 सीट पर आगे.
#
Highlights 21: महाराष्ट्र में बीजेपी 6 सीटों पर आगे
#
Highlights 20: हरियाणा में बीजेपी को 2 सीटों पर बढ़त
#
Highlights 19: महाराष्ट्र से आया पहला रुझान, 1 सीट पर बीजेपी को बढ़त
#
Highlights 18: इन चुनावों का सबक, हर पार्टी खोजे अपना मोदीः चेतन भगत
#
Highlights 17: सट्टा बाजार में महाराष्ट्र CM के लिए नितिन गडकरी पहली पसंद
#
Highlights 16: बीजेपी नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा, पंकजा मुंडे के बयान को तोड़कर पेश किया गया
#
Highlights 15: किरण बेदी ने कहा, दीवाली तो हर पार्टी के यहां होगी, किसी के यहां दीया तो किसी के यहां धुआं
#
Highlights 14: शाम 6 बजे बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
#
Highlights 13: महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 काउंटिंग सेंटर
#
Highlights 12: महाराष्ट्र और हरियाणा में वोटों की गिनती शुरू
#
Highlights 11: बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु बोले, हरियाणा में हमें दो तिहाई बहुमत
#
Highlights 10: दुष्यंत चौटाला ने कहा, हम चाहते हैं कांग्रेस मुक्त हरियाणा
#
Highlights 9: INLD नेता दुष्यंत चौटाला- जरूरत पड़ी तो बीजेपी को समर्थन देंगे (मीडिया रिपोर्ट्स)
#
Highlights 8: हरियाणा: हिसार में मतगणना की तैयारियां पूरी, सुरक्षा बल तैनात
#
Highlights 7: पुणे में शिवसेना कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या. शनिवार रात 8:30 बजे की घटना.
#
Highlights 6: मतगणना केंद्रों पर सीसीटीवी से भी नजर.
#
Highlights 5: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना.
#
Highlights 4: महाराष्ट्र की 288 सीटों के नतीजे घोषित होंगे.
#
Highlights 3: हरियाणा की 90 सीटों का आएगा नतीजा.
#
Highlights 2: आज तक पर सबसे तेज चुनाव नतीजे.
#
Highlights 1: आज आएगा आपका फैसला. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की होगी घोषणा. #