महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है, लेकिन बहुमत से दूर है. इसके बावजूद सियासी गणित के मुताबिक बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया है.
रविवार की शाम दिल्ली में संसदीय दल की बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने शिवसेना से समर्थन लेने के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री के लिए नेता चुनने के बाद पार्टी इस पर फैसला लेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की ओर से उद्धव ठाकरे से कोई संपर्क नहीं किया गया और ना ही किसी ने उन्हें फोन किया.
चुनावी नतीजों के लिए महाराष्ट्र और हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए नड्डा ने कहा कि हरियाणा में वेंकैया नायडू और दिनेश शर्मा पर्यवेक्षक होंगे, जबकि महाराष्ट्र में गृहमंत्री राजनाथ सिंह और स्वयं जेपी नड्डा पर्यवेक्षक की भूमिका में होंगे.
उधर, हरियाणा में भी पीएम नरेन्द्र मोदी का मैजिक चला है. राज्य में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है जबकि आईएनएलडी दूसरे नंबर पर है. कांग्रेस तीसरे स्थान पर खिसक गई है. मोदी के डबल धमाके से मुंबई और दिल्ली से लेकर हरियाणा तक जश्न मनाया जा रहा है. पार्टी दफ्तर पर दिवाली से पहले ही जमकर पटाखे फूटे. राहुल गांधी ने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने बदलाव के लिए वोट डाला है. प्यादे से वजीर बनने की लड़ाई बीजेपी की- पुण्य प्रसून वाजपेयी
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम नारायण राणे चुनाव हार गए हैं
जबकि उनके बेटे नीतेश को जीत मिली है. हरियाणा में कांग्रेस की सावित्री
जिंदल, INLD सांसद दुष्यंत चौटाला और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बहन
वंदना शर्मा को हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात की राजकोट वेस्ट
विधानसभा सीट से बीजेपी के विजय रुपानी उपचुनाव जीत गए हैं. ओडिशा की कंधमाल लोकसभा सीट से बीजेडी प्रत्युषा राजेश्वरी उपचुनाव जीत गई हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: मुहिम मराठा
15 अक्टूबर को महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए चुनाव में 4119
उम्मीदवार मैदान में हैं. महाराष्ट्र में 64 फीसदी मतदान हुआ था. यहां
मुख्य मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के बीच है.
वहीं, 90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए हुए चुनाव में 1351 उम्मीदवारों की सियासी किस्मत दांव पर है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, आईएनएलडी और कांग्रेस के बीच है. हरियाणा तो मोदी के पैमाने पर भी नंबर 1 है, बोले हुड्डा
महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी और बीजेपी का जादू किस हद तक चला, यह आने वाले कुछ घंटों में पूरी तरह साफ हो जाएगा. इस वक्त पूरे देश की निगाहें वोटों की गिनती पर टिकी हैं. राज्यों पर कब्जा करने के लिए क्या रही बीजेपी की रणनीति
वर्ष 2009 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी और उसे 82 सीटें मिली थीं. एनसीपी को 62, शिवसेना को 46, बीजेपी को 45, एमएनएस को 13 सीटें मिली थीं. इस बार कांग्रेस और एनसीपी के प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, अशोक चव्हाण, नारायण राणे, पतंगराव कदम, अजित पवार, आर.आर. पाटील और सुनील तटकरे शामिल हैं. महाराष्ट्र में चला मोदी का जादू
बीजेपी से देवेंद्र फड़नवीस, विनोद तावड़े, एकनाथ खडसे और पंकजा मुंडे प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं. शिवसेना और एमएनएस से प्रमुख सभी पदाधिकारी चुनाव मैदान में हैं. हालांकि दोनों दलों के टॉप लीडर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. पंचायत आज तक महाराष्ट्र, कौन क्या बोला
हरियाणा चुनाव मैदान में मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, इनेलो नेता अभय चौटाला, हजकां नेता कुलदीप बिश्नोई, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राम बिलास शर्मा, पूर्व मंत्री विनोद शर्मा और बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु मुख्य उम्मीदवारों में हैं. जाटलैंड में जोर आजमाइश